Advertisment

मां बम्लेश्वरी मंदिर में टूटी रोपवे ट्रॉली: पूर्व मंत्री रामसेवक पैकरा समेत 4 भाजपा नेता घायल, भरत वर्मा की हालत गंभीर

CG Dongargarh Ropeway Accident BJP leader Ram Sevak Paikra Bharat Verma: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के प्रसिद्ध मां बम्लेश्वरी मंदिर में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया।

author-image
Shashank Kumar
CG Dongargarh Ropeway Accident

CG Dongargarh Ropeway Accident

CG Dongargarh Ropeway Accident: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के प्रसिद्ध मां बम्लेश्वरी मंदिर में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। मंदिर के रोपवे पर चढ़ाई के दौरान अचानक एक ट्रॉली के टूटकर गिरने से पूर्व मंत्री रामसेवक पैकरा, भाजपा प्रदेश महामंत्री भरत वर्मा और अन्य दो नेता घायल हो गए। हादसे के बाद मंदिर परिसर और डोंगरगढ़ क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

Advertisment

रोपवे ट्रॉली अचानक टूटी, नेता हुए घायल

जानकारी के अनुसार, पूर्व मंत्री रामसेवक पैकरा और भाजपा के प्रदेश महामंत्री भरत वर्मा मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए रोपवे से पहाड़ी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान ट्रॉली अचानक रोप से अलग होकर नीचे गिर गई। इस हादसे में भरत वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत राजनांदगांव जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं रामसेवक पैकरा को मामूली चोटें आई हैं।

रेस्क्यू अभियान जारी, रोपवे संचालन रोका गया

घटना (Dongargarh Ropeway Accident) की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। फिलहाल रोपवे सेवा को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है और तकनीकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें:  छत्तीसगढ़ में 2000 पाकिस्तानी नागरिकों की होगी जांच: रायपुर में रह रहे 1800 पर निगरानी, केंद्र के निर्देश पर बड़ा एक्शन

Advertisment

बार-बार हो रहे हादसे, उठे सवाल

गौरतलब है कि यह कोई पहली बार नहीं है जब डोंगरगढ़ के रोपवे में तकनीकी खराबी से हादसा हुआ हो। हर हादसे के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठते हैं, लेकिन स्थायी समाधान अब तक नहीं निकला है। स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं में घटना को लेकर रोष व्याप्त है।

ये भी पढ़ें:  CG Professor Promotion 2025: अब प्राचार्य विहीन नहीं रहेगा छत्तीसगढ़ का कोई कॉलेज, वर्षों से रुके प्रमोशन को मिली हरी झंडी

Chhattisgarh Breaking News maa bamleshwari temple Dongargarh news Dongargarh ropeway accident Ramsevak Paikara injured Bharat Verma accident Ropeway accident 2025 Chhattisgarh BJP leader injured Trolley accident Dongargarh Ropeway Accident Dongargarh CG Dongargarh Ropeway Accident
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें