उज्जैन से सन्तोष कृष्णानी की रिपोर्ट
उज्जैन। Ujjain Mahakal News: महाकाल मंदिर प्रशासक ने शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती (Shankaracharya Nischalanand Saraswati) के नाम पर होने वाले धार्मिक आयोजन को लेकर भ्रमित जानकारी के साथ बांटे जा रहे आमंत्रण कार्ड को लेकर महाकाल मंदिर प्रबंधक (Temple Administrator) ने कार्यवाही के आदेश दिए हैं।
कहा जा रहा है कि आमंत्रण कार्ड में बगैर जानकारी के प्रेषक के स्थान पर प्रशासन के जिम्मेदार व मंदिर के पुजारी के नाम छापे गए। जबकि महाकाल प्रबंध समिति ( ujjain mahakal mandir samiti) व महाकाल मंदिर प्रशासक के सज्ञान में नहीं है। महाकाल मंदिर प्रशासक ने कतिपई लोगों पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
क्या है आरोप
मंदिर प्रशासक का कहना है कि शंकराचार्य निश्चलानंद के 21 दिसंबर से उज्जैन में शुरू होने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रम को लेकर कतिपय लोग प्रबुद्ध लोगों के घर जाकर दान मांग रहे हैं। साथ ही इसकी जानकारी महाकाल मंदिर प्रबंधन समिति और अध्यक्ष को नहीं है। जिस पर अब प्रबंधक द्वारा एफआईआर करने के आदेश दे दिए गए हैं।
आमंत्रण कार्ड में बगैर जानकारी के प्रेषक के स्थान पर प्रशासन के जिम्मेदार व मंदिर के पुजारी के नाम छापे गए हैं। जबकि महाकाल प्रबंध समिति व महाकाल मंदिर प्रशासक के सज्ञान में नहीं है।