Shajapur : जीवन को बचाने के लिए करें रक्तदान, कलेक्टर ने संगठनों से की चर्चा

Shajapur : जीवन को बचाने के लिए करें रक्तदान, कलेक्टर ने संगठनों से की चर्चा

शाजापुर/आदित्य शर्मा की रिपोर्ट। शाजापुर जिले में शहीद भगतसिंह, सुखदेव थापर एवं शिवराम हरी राजगुरू के बलिदान दिवस 23 मार्च के उपलक्ष्य में 21 मार्च को जिले में 22 स्थानों पर लगाए जाने वाले महा रक्तदान शिविरों में जीवन को बचाने के लिए रक्तदान करें। इसके लिए कलेक्टर दिनेश जैन ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभा कक्ष में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों से चर्चा की। कलेक्टर जैन ने सभी पदाधिकारियों से कहा कि शहीदों द्वारा देश के लिए दिये गये बलिदान की स्मृति में हम सभी आगे आकर लोगों के जीवन को बचाने के लिए रक्तदान करें। रक्तदान के लिए महिला एवं पुरूषों को आगे आना चाहिये। लोगों का जीवन बचाकर भी हम देश सेवा कर सकते हैं। जिले ने विगत 02 वर्षों से रक्तदान में रिकार्ड बनाया है, इसे देखते हुए अब शाजापुर की पहचान रक्तदान के लिए होने लगी है। रक्तदाताओं ने रक्तदान कर शाजापुर का नाम रोशन किया है।

डीएम ने कहा कि सभी संगठनों के पदाधिकारी रक्तदान के इच्छुक लोगों की सूची बनाएं तथा उन्हें रक्तदान शिविर स्थल तक ट्रेक करें। जिन स्थानों पर शिविर लगाए जा रहे हैं, उनके आसपास के ग्रामों से भी रक्तदान के इच्छुक लोगों को लाने एवं ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था की जा रही है। महा रक्तदान शिविरों में शासकीय सेवकों को अधिक से अधिक रक्तदान करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से शासकीय सेवकों के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि शिविर में सभी शासकीय सेवक स्वैच्छिक एवं खुशी से भाग लें। उन्होंने कहा कि रक्तदान स्वस्थ्य व्यक्ति ही करें। पिछली बार रक्तदान करने वाले शासकीय सेवक अपने साथ अन्य ऐसे लोगों को लाए, जिन्होंने पिछली बार रक्तदान नहीं किया हो।

कलेक्टर ने कहा कि एक यूनिट रक्त किसी व्यक्ति का जीवन बचा सकता है। हम रक्तदान कर लोगों की सहायता कर सकते हैं। इस अवसर पर उपस्थित जिला कोषालय अधिकारी जीएल गुवा‍‍टिया ने कहा कि जिले में शासकीय सेवकों के 20 से अधिक संगठन है, सभी संगठनों के पदाधिकारी कम से कम 50-50 शासकीय सेवकों को रक्तदान के लिए प्रेरित करे। इस अवसर पर रघुवीरसिंह पंवार, हरिओम गोठी, गौरव सोनी, मकबूल वारसी, भोजराम पंवार, प्रदीप कुमार वैद्य, शेलेन्द्र श्रीवास्तव, संजय शिवहरे सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारीगण भी उपस्थित थे।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password