Advertisment

Trump Drug Tariff 2025: ट्रंप का बड़ा फैसला, ब्रांडेड दवाओं पर 100% टैरिफ, भारतीय कंपनियों की कमाई पर संकट

Trump Drug Tariff 2025: अमेरिका का नया टैरिफ नियम, भारतीय कंपनियों की कमाई पर संकट donald-trumps-drug-tariff-spares-generics-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Trump Tarrif 100 persent on import madicine

Trump Tarrif 100 persent on import madicine

Trump Drug Tariff 2025: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फार्मा इंडस्ट्री को बड़ा ऐलान किया है। अब अमेरिका में बाहर से आने वाली दवाओं पर 100% टैरिफ लगाया जाएगा। यह कदम सीधे-सीधे भारतीय दवा कंपनियों को प्रभावित कर सकता है, क्योंकि अमेरिका भारत के लिए सबसे बड़ा दवा निर्यात बाजार है। ट्रंप का यह फैसला वैश्विक फार्मा कारोबार का खेल बदल सकता है।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNews_/status/1971402992776773898

डोनाल्ड ट्रंप का दवा पर टैरिफ बम

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने दवाओं पर बड़ा फैसला ले लिया है। उन्होंने ऐलान किया है कि अब अमेरिका में बाहर से आने वाली ब्रांडेड और पेटेंट वाली दवाओं पर 100% टैरिफ यानी दोगुना टैक्स लगेगा। ये नया नियम 1 अक्टूबर 2025 से लागू होगा।

ट्रंप का कहना है कि अगर कोई कंपनी अमेरिका में ही दवा बनाने का कारखाना लगाती है या उसका निर्माण शुरू कर देती है, तो उस पर यह टैरिफ नहीं लगेगा। मतलब, कंपनियों को मजबूरी में अमेरिका में उत्पादन शुरू करना होगा।

क्या भारत को झटका लगेगा?

जी हां, भारत के लिए यह खबर थोड़ी टेंशन वाली है। अमेरिका भारतीय दवाओं का सबसे बड़ा खरीदार है। खासकर वहां सस्ती जेनेरिक दवाओं की बहुत मांग रहती है, और इस मार्केट में भारत का ही दबदबा है।

Advertisment

ट्रंप का फैसला भले ही ब्रांडेड और पेटेंटेड दवाओं पर केंद्रित है (जिन पर ज़्यादातर विदेशी बड़ी कंपनियों का कंट्रोल है), लेकिन इसका असर जेनेरिक दवाओं तक भी पहुँच सकता है। यही वजह है कि भारतीय फार्मा कंपनियों को झटका लगने की पूरी संभावना है।

असर कितना बड़ा हो सकता है?

अगर आंकड़े देखें तो साल 2025 की पहली छमाही में ही भारत ने अमेरिका को करीब 3.7 बिलियन डॉलर (32,500 करोड़ रुपये) की दवाइयां बेची हैं। साल 2024 में यह आंकड़ा 3.6 बिलियन डॉलर (31,600 करोड़ रुपये) था।

बड़ी भारतीय कंपनियां जैसे –

  • डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज

  • सन फार्मा

  • ल्यूपिन

  • ऑरोबिंदो फार्मा

इन सबका बड़ा बिज़नेस अमेरिका पर ही टिका है। अगर टैरिफ वाकई लागू हो गया, तो इन कंपनियों की कमाई पर सीधा असर पड़ेगा।

Advertisment

यह भी पढ़ें : Asia Cup Final: एशिया कप के फाइनल में होगी भारत और पाकिस्तान की टक्कर, सुपर-4 में पाक ने बांग्लादेश को 11 रन से हराया

Donald Trumps drug tariff spares generics hindi news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें