Advertisment

डोनाल्ड ट्रंप की ताजपोशी आज: US के 47वें राष्ट्रपति के रूप में लेंगे शपथ, शपथ ग्रहण समारोह में टूटेंगे कई रिकॉर्ड

Donald Trump Oath: डोनाल्ड ट्रंप की ताजपोशी आज, अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में लेंगे शपथ, शपथ ग्रहण समारोह में टूटेंगे कई रिकॉर्ड

author-image
BP Shrivastava
Donald Trump Oath

Donald Trump Oath: अमेरिका में नया इतिहास बनने में अब कुछ वक्त ही बाकी है। दुनिया के सबसे ताकतवर देश के राष्ट्रपति की ताजपोशी होना है। इस दौरान पूरी दुनिया की निगाहें अमेरिका और उसके नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर हैं। ट्रंप के शपथ ग्रहण में आज बहुत कुछ नया होने वाला है। पहले तो यही कि अमेरिकी राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण इनडोर हॉल में हो रहा है यानी संसद के अंदर। इसकी वजह किसी दुश्मन के हमले का डर नहीं, बल्कि अमेरिका में पड़ रही जबरदस्त ठंड और बर्फबारी है। इस सब के बावजूद ट्रंप के समर्थक वॉशिगटन डीसी पहुंच गए हैं। वे वहां खुशी में नाच-गा रहे हैं और आतिशबाजी कर रहे हैं। एक तरह से ट्रंप के लिए माहौल बना रहे हैं।

Advertisment

कितने बजे होगा शपथ ग्रहण

publive-image

अमेरिकी इतिहास में ट्रंप तीसरे राष्ट्रपति हैं जो दूसरी बार शपथ ग्रहण करेंगे। ट्रंप को अमेरिका के मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स शपथ दिलाएंगे। भारतीय समयानुसार सोमवार रात 10.30 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा। पहली बार शपथ ग्रहण में विदेशी मेहमान शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जगह विदेश मंत्री एस जयशंकर शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।

ट्रंप वॉशिंगटन पहुंचे, विरोधी गुस्से में, समर्थक निराश

डोनाल्ड ट्रंप वॉशिंगटन पहुंच चुके हैं, वो फ्लोरिडा से स्पेशल विमान से परिवार समेत वॉशिंगटन पहुंचे हैं। इस फ्लाइट को स्पेशल एयर मिशन-47 नाम दिया गया था। मिशन-47 का मतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति होंगे। ट्रंप के शपथ ग्रहण को लेकर एक तरफ उनके विरोधी गुस्से में हैं, जबकि उनके समर्थक निराश हैं। निराशा की वजह शपथ ग्रहण संसद के अंदर होना है। जिसके कारण वे समारोह में शामिल नहीं हो सकेंगे। दूर-दूर से वॉशिंगटन पहुंचे समर्थकों के अरमानों पर पानी फिर गया है।

ट्रंप आज 131 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी करेंगे

publive-image

अमेरिका की राजनीति में व्हाइट हाउस छोड़ने के 4 साल बाद वापसी करना करीब-करीब असंभव माना जाता है, लेकिन डोनाल्ड ट्रंप इस नामुमकिन लक्ष्य को मुमकिन बनाकर इतिहास रचने जा रहे हैं। ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दोबारा शपथ लेकर एक पूर्व राष्ट्रपति के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। ग्रोवर क्लीवलैंड पहले अमेरिकी राष्ट्रपति थे, जिन्होंने व्हाइट हाउस से 4 साल बाहर होने के बाद जोरदार वापसी का 131 साल पहले रिकॉर्ड बनाया था। ग्रोवर क्लीवलैंड 1885 से 1889 और 1893-1897 तक अमेरिका के 2 बार राष्ट्रपति रहे। उनके बाद डोनाल्ड ट्रंप दूसरे ऐसे नेता हैं, जिन्होंने 4 साल के अंतराल के बाद सत्ता में वापसी की है।

Advertisment

संसद के अंदर शपथ लेने का भी बनेगा रिकॉर्ड

publive-image

डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण भी अपने आप में एक रिकॉर्ड बनाएगा। पिछली बार ट्रंप ने खुले आसमान के नीचे शपथ ली थी, लेकिन इस बार शपथ ग्रहण संसद के अंदर कैपिटल रोटुंडा हॉल में होगा। साल 1985 में जब रोनाल्ड रीगन अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए थे, तो उन्होंने पद की शपथ इनडोर में ही ली थी। उस वक्त भी खराब मौसम के कारण ये फैसला लिया गया था। इस तरह अमेरिकी इतिहास में 40 साल बाद राष्ट्रपति संसद के अंदर शपथ ग्रहण करेगा।

ट्रंप ने दिए ये निर्देश

publive-image

ट्रंप ने संसद के अंदर शपथ ग्रहण समारोह से जुड़ी जानकारी देते हुए कहा कि अमेरिका में नॉर्थ पोल के पास का बर्फीला तूफान चल रहा है। वो नहीं चाहते कि लोग किसी भी तरह से घायल हों। इसलिए उन्होंने उद्घाटन भाषण भी कैपिटल रोटुंडा में होने के आदेश दिए हैं।

ये दिग्गज होंगे समारोह में शामिल

[caption id="attachment_740591" align="alignnone" width="866"]publive-image भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे।[/caption]

Advertisment

शपथ ग्रहण समारोह में हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओरबान, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली और इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी का आना तय माना जा रहा है, जबकि खबर है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों न्योते के बावजूद ट्रंप के शपथ ग्रहण में शामिल नहीं होंगे। जर्मनी, जापान और ऑस्ट्रेलिया जैसे अमेरिकी दोस्तों ने भी अपने प्रतिनिधि भेजना का फैसला किया है। डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की जगह उप राष्ट्रपति हान झेंग शामिल होंगे। ये पहली बार है कि कोई वरिष्ठ चीनी नेता ऐसे अवसर पर मौजूद होगा। वहीं, भारत की तरफ से इस समारोह में विदेश मंत्री एस जयशंकर शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें: Dollar-Rupee News: डोनाल्ड ट्रंप के शपथ लेते ही डगमगा जाएगा भारतीय बाजार, रुपये पर पड़ेगा असर

मुकेश-नीता अंबानी समेत दुनिया की कई हस्तियां होंगी शामिल

publive-image

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी भी शामिल समारोह में शामिल होंगे। इसके अलावा ट्रंप के सलाहकार एलन मस्क, अमेजन के कार्यकारी अध्यक्ष जेफ बेजोस और मेटा प्लेटफॉर्म्स के सीईओ मार्क जकरबर्ग भी इस समारोह में शामिल हो रहे हैं। इस तरह डोनाल्ड ट्रंप का दूसरा शपथ ग्रहण समारोह कई परंपराओं को तोड़ते हुए नए रिकॉर्ड बनाने की ओर बढ़ रहा है।

Advertisment

गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने रचाई शादी: ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट ने गुपचुप शादी कर किए फोटो शेयर

Neeraj Chopra Marriage

Neeraj Chopra Marriage: भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने शादी रचा ली है। रविवार देर रात जैवलिन थ्रोअर नीरज ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की 3 तस्वीरें पोस्ट कीं। फोटोज में उनकी पत्नी हिमानी, मां सरोज देवी और शादी का मंडप नजर आया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें....

Donald Trump Donald Trump US President Oath Donald Trump swearing-in Donald Trump US President Donald Trump inauguration Donald Trump President Donald Trump Oath Ceremony
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें