Donald Trump Security: रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और संयुक्त राज्य अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमले के बाद उनकी सुरक्षा का मुद्दा सुर्खियों में हैं। अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान संदिग्ध हमालावर ने उनपर एक के बाद एक गोलियां चला दी थीं जिसमें वह घायल हो गए थे।
हालांकि उस घटना के कुछ दिनों बाद ही मिल्वॉकी में रिपब्लिकन पार्टी के कन्वेंशन के पास एक और संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया है। दरअसल, इस संदिग्ध व्यक्ति के पास एक AK-47 राइफल मौजूद थी और साथ ही इसने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ था।
कन्वेंशन में शामिल होने जा रहा था शख्स
मिल्वॉकी में रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन का आयोजन किया जा रहा था और खास बात यह है कि इसी कन्वेंशन में डोनाल्ड ट्रंप को रिपब्लिकन पार्टी ने अपना राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुना था। मगर अब अमेरिका पुलिस ने इस कन्वेंशन के बाहर से 21 साल के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। संदिग्ध युवक इस कन्वेंशन में शिरकत करने के लिए जा रहा था। उसी समय कैपिटल पुलिस के अधिकारियों और होमलैंड सिक्योरिटी ने उसको रोक लिया।
शक होने पर रोका
अमेरिकी न्यूज़ वेबसाइट के अनुसार, 21 वर्षीय युवक के कपड़े देखकर सिक्योरिटी को उसपर शक हुआ था। उसने स्की मास्क पहना हुआ था और हाथ में एक बैग लिया हुआ था। बैग की जांच करने पर उसमें AK-47 राइफल और गोलियां मिली।
एक संदिग्ध को किया ढेर
अमेरिका पुलिस ने इस मामले में मिल्वॉकी में रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन के पास ही एक संदिग्ध को मार गिराया है। कन्वेंशन स्थल के पास एक संदिग्ध व्यक्ति हाथ में चाकू लेकर घूम रहा था। तभी स्थल के आसपास गश्त लगा रही अमेरिकी पुलिस की नजर उसपर पड़ी और उसको उन्होंने चाकू फेंकने को कहा लेकिन उस व्यक्ति ने बात को अनसुना कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने उसे गोली मार दी। पुलिस की इस कार्रवाई में संदिग्ध व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
अमेरिकी पुलिस ने इस घटना का बॉडीकैम वीडियो भी जारी किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक संदिग्ध व्यक्ति हाथ में दो चाकूं लेकर घूम रहा है। साथ ही पुलिस उसको बार-बार चेतावनी दे रही है मगर इसके बावजूद वहां मौजूद दूसरा शख्स पुलिस पर हमला करने के इरादे से आगे बढ़ता है, जिसके बाद पुलिस ने उसे मौके पर ही ढेर कर दिया।
कुछ दिन पहले हुआ था ट्रंप पर हमला?
बता दें कि इससे पहले रविवार को अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में एक चुनावी रैली के दौरान डोनाल्ड ट्रंप पर 20 वर्षीय युवक ने एक के बाद एक गोलियां चल दी थीं। इसमें एक गोली ट्रंप के दाहिने कान से छूकर निकली थी।
इस हादसे में उनका कान लहूलुहान हो गया था। तभी उनकी सुरक्षा में तैनात सीक्रेट सर्विस एजेंट्स के स्नाइपर ने हमालवर को गोली मारी दी थी और ट्रंप को चारों तरफ से घेरकर घटसास्थल से बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया था।
ये भी पढ़ें- World Emoji Day: कोई कहता है प्रे इमोजी, तो किसी को लगता है हाई- फाईव इमोजी, जानें क्या है इमोजी का असल मतलब?
ये भी पढ़ें- Israel Air Strike On Gaza: इजराइल ने गाजा के स्कूल पर की एयर स्ट्राइक, 57 लोगों की मौत, 73 से ज्यादा घायल