ट्रम्प बोले रक्षा मंत्री ने रोक लिया था नहीं तो तीन साल पहले ही सीरिया के राष्ट्रपति को कर देता खत्म

वॉशिंगटन: सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) ने बड़ा खुलासा किया है। ट्रंप का कहना है कि, वह तीन साल पहले ही सीरियाई लीडर बशर अल असद को खत्म कर देना चाहते थे। लेकिन प्लान तैयार नहीं होने के कारण तक के अमेरिकी रक्षा मंत्री जिम मैटिस ने उन्हें रोक दिया था। इसका खुलासा उन्होंने फॉक्स टीवी (Fox TV) के मॉर्निंग शो में इस बात का खुलासा किया है।
ट्रंप ने कहा
ट्रम्प ने इस शो में आगे कहा कि, वह असद को बाहर निकाल देना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने पूरी तैयारी कर ली थी। वह उसे खत्म कर देना चाहता थे। इसके लिए उन्होंने 2017 में पूरा ऑपरेशन प्लान किया था। लेकिन, मैटिस के तैयार नहीं होने के कारण उस वक्त ये नहीं हो सका।
असद को क्यों खत्म करना चाहते थे ट्रंप
अमेरिका को लगता है कि सीरिया और ईरान मिलकर मिडिल-ईस्ट के साथ ही अरब वर्ल्ड में उसके लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। अमेरिका का सऊदी अरब पर कई दशकों से दबदबा है। ट्रंप को लगता है कि सऊदी के लिए ईरान-सीरिया खतरा बन सकते हैं।