Donald Trump Rally Firing: संयुक्त राज्य अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की रैली में अचानक गोलियां चल गईं। गोली ट्रंप के कान को छू कर निकली, जिससे उनके चेहरे और कान पर खून-खून हो गया था। गौरतलब है कि अमेरिका में इस समय चुनावी माहौल है।
राष्ट्रपति पद के लिए इसी साल होने वाले चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन को कड़ी चुनौती दे रहे हैं। अमेरिकी लोगों के बीच उनकी लोकप्रियता एक बार फिर बढ़ती नजर आ रही है। जबकि दोनों उम्मीदवार चुनाव में जीत हासिल करने के लिए अपना पूरा दमखम दिखा रहे हैं।
DO NOT LET THIS VIDEO BE FORGOTTEN. An eyewitness at the attempt on Trump’s life told the BBC that he and other Trump supporters saw the assailant climbing up the roof with a rifle and reported him to the authorities and that they did nothing about it. pic.twitter.com/8iuuRFHQ26
— Ian Miles Cheong (@stillgray) July 14, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीक्रेट सर्विस के एजेंट शूटर को मौके पर भी ढेर कर दिया गया है। हालांकि, अभी तक हमलावर की पहचान नहीं हो पाई है, जबकि उसने डोनाल्ड ट्रंप पर किस उदेश्य से गोली चलाई थी इसका भी स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है। दूसरी तरफ रैली में आए ट्रंप के एक प्रशंसक की भी इस घटना में मौत हो गई और कुछ प्रशंसक इस हमले में घायल हो गए हैं, जिन्हें आनन-फानन में नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।
#WATCH | Gunfire at Donald Trump's rally in Butler, Pennsylvania (USA). He was escorted to a vehicle by the US Secret Service
"The former President is safe and further information will be released when available' says the US Secret Service.
(Source – Reuters) pic.twitter.com/289Z7ZzxpX
— ANI (@ANI) July 13, 2024
इस हमले में वर्तमान राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप बाल-बाल बचे हैं। सूत्रों की मानें तो वह अभी सुरक्षित हैं। गोलियां चलने के तुरंत बाद ही अमेरिका की सीक्रेट सर्विस के एजेंट ने उन्हें मंच से उतार लिया और बाहर ले गए। अमेरिकी वेबसाइट्स के अनुसार, ट्रंप की यह रैली पेंसिल्वेनिया में आयोजित की गई थी, जहां पर रैली शुरू होने के कुछ समय बाद ही गोलियां चलने की आवजें एक के बाद एक आने लगी थीं।
ट्रंप ने प्रशंसकों की ओर मुट्ठी बांधकर हाथ हवा लहराया
इस हादसे को लेकर संयुक्त राज्य अमेरिका की सीक्रेट सर्विस ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करके इसकी जानकारी दी। साथ ही उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि पूर्व राष्ट्रपति सुरक्षित हैं। साथ ही ट्रंप की रैली आयोजकों ने भी कहा कि वह एक दम सुरक्षित हैं।
After an assassination attempt on his life, Donald Trump stands up and says the word “FIGHT”
We hear you, President Trump, and we will never give up the fight for our country or our freedom.
We are Praying for you, Mr. President pic.twitter.com/QJfiqRhBwq
— DiedSuddenly (@DiedSuddenly_) July 13, 2024
साथ ही उन्होंने इस बात की जानकारी भी दी कि मेडिकल फैसिलिटी में उनका चेकअप किया जा रहा है। चुनावी रैली में गोलियां चलने के बाद सीक्रेट सर्विस के एजेंट ने घटना की गंभीरता को समझते हुए उन्हें तुरंत मंच से नीचे उतारा और नीचे खड़ी एक कार में बैठाया।
जब ट्रंप को नीचे ले जाया जा रहा था, उस समय वह अपने प्रशंसकों को मुट्ठी बांधकर हाथ हवा में लहरा रहे थे। सीक्रेट सर्विस ने घटनास्थल को एक्टिव क्राइम सीन घोषित कर दिया है और सभी को वहां से जल्द से जल्द निकलने का आदेश दिया है।
राष्ट्रपति बाइडेन ने की प्रार्थना
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ऊपर हुई फायरिंग के बाद सयुक्त राज्य अमेरिका के राष्टपति जो बाइडेन ने इस घटना को लेकर मीडिया से बात की। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि अमेरिका में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। हमें देश के तौर इस घटना की निंदा करनी चाहिए।
Donald Trump. Forever. pic.twitter.com/6iKMMTVAVi
— Ian Miles Cheong (@stillgray) July 13, 2024
राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने कई बार पूर्व राष्ट्रपति से बात करने का प्रयास किया, लेकिन डॉक्टर उनका चैकअप कर रहे हैं ऐसे में उनसे अभी इस बारे में बात नहीं हो पाई है। बता दें कि इससे पहले बाइडेन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया था।
उसमें लिखा था कि मुझे ट्रंप की रैली में फायरिंग के बारे में पता चला। मैं यह जानकर शुक्रगुजार हूं कि डोनाल्ड ट्रंप एक दम सुरक्षित हैं। मैं उनके, उनके परिवार और रैली में मौजूद सभी लोगों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं। बाइडेन ने आगे कहा कि मैं और जिल सीक्रेट सर्विस के आभारी हैं कि उन्होंने ट्रंप को घटनास्थल से सुरक्षित निकालकर हॉस्पिटल पहुंचाया।
ये भी पढ़ें- Israeli Attack On Gaza: IDF ने गाजा पर की जबरदस्त एयरस्ट्राइक, 71 लोगों की मौत, 290 से ज्यादा घायल, सब तरफ तबाही
ये भी पढ़ें- Anant Radhika Wedding: अनंत-राधिका को आशीर्वाद देने पहुंचे पीएम, शंकराचार्य से मिले मोदी