Advertisment

Donald Trump Rally Firing: डोनाल्ड ट्रंप की चुनावी रैली में चली गोलियां, बाल-बाल बचे; जाते समय किया ऐसा इशारा

Donald Trump Rally Firing:अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की रैली में अचानक गोलियां चल गईं।

author-image
aman sharma
Donald Trump Rally Firing: डोनाल्ड ट्रंप की चुनावी रैली में चली गोलियां, बाल-बाल बचे; जाते समय किया ऐसा इशारा

Donald Trump Rally Firing: संयुक्त राज्य अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की रैली में अचानक गोलियां चल गईं। गोली ट्रंप के कान को छू कर निकली, जिससे उनके चेहरे और कान पर खून-खून हो गया था। गौरतलब है कि अमेरिका में इस समय चुनावी माहौल है।

Advertisment

राष्ट्रपति पद के लिए इसी साल होने वाले चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन को कड़ी चुनौती दे रहे हैं। अमेरिकी लोगों के बीच उनकी लोकप्रियता एक बार फिर बढ़ती नजर आ रही है। जबकि दोनों उम्मीदवार चुनाव में जीत हासिल करने के लिए अपना पूरा दमखम दिखा रहे हैं।

https://twitter.com/stillgray/status/1812324267180040350

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीक्रेट सर्विस के एजेंट शूटर को मौके पर भी ढेर कर दिया गया है। हालांकि, अभी तक हमलावर की पहचान नहीं हो पाई है, जबकि उसने डोनाल्ड ट्रंप पर किस उदेश्य से गोली चलाई थी इसका भी स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है। दूसरी तरफ रैली में आए ट्रंप के एक प्रशंसक की भी इस घटना में मौत हो गई और कुछ प्रशंसक इस हमले में घायल हो गए हैं, जिन्हें आनन-फानन में नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।

https://twitter.com/ANI/status/1812271060408230250

इस हमले में वर्तमान राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप बाल-बाल बचे हैं। सूत्रों की मानें तो वह अभी सुरक्षित हैं। गोलियां चलने के तुरंत बाद ही अमेरिका की सीक्रेट सर्विस के एजेंट ने उन्हें मंच से उतार लिया और बाहर ले गए। अमेरिकी वेबसाइट्स के अनुसार, ट्रंप की यह रैली पेंसिल्वेनिया में आयोजित की गई थी, जहां पर रैली शुरू होने के कुछ समय बाद ही गोलियां चलने की आवजें एक के बाद एक आने लगी थीं।

Advertisment

ट्रंप ने प्रशंसकों की ओर मुट्ठी बांधकर हाथ हवा लहराया

इस हादसे को लेकर संयुक्त राज्य अमेरिका की सीक्रेट सर्विस ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करके इसकी जानकारी दी। साथ ही उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि पूर्व राष्ट्रपति सुरक्षित हैं। साथ ही ट्रंप की रैली आयोजकों ने भी कहा कि वह एक दम सुरक्षित हैं।

https://twitter.com/DiedSuddenly_/status/1812257187030298745

साथ ही उन्होंने इस बात की जानकारी भी दी कि मेडिकल फैसिलिटी में उनका चेकअप किया जा रहा है। चुनावी रैली में गोलियां चलने के बाद सीक्रेट सर्विस के एजेंट ने घटना की गंभीरता को समझते हुए उन्हें तुरंत मंच से नीचे उतारा और नीचे खड़ी एक कार में बैठाया।

जब ट्रंप को नीचे ले जाया जा रहा था, उस समय वह अपने प्रशंसकों को मुट्ठी बांधकर हाथ हवा में लहरा रहे थे। सीक्रेट सर्विस ने घटनास्थल को एक्टिव क्राइम सीन घोषित कर दिया है और सभी को वहां से जल्द से जल्द निकलने का आदेश दिया है।

Advertisment

राष्ट्रपति बाइडेन ने की प्रार्थना

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ऊपर हुई फायरिंग के बाद सयुक्त राज्य अमेरिका के राष्टपति जो बाइडेन ने इस घटना को लेकर मीडिया से बात की। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि अमेरिका में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। हमें देश के तौर इस घटना की निंदा करनी चाहिए।

https://twitter.com/stillgray/status/1812253588904648739

राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने कई बार पूर्व राष्ट्रपति से बात करने का प्रयास किया, लेकिन डॉक्टर उनका चैकअप कर रहे हैं ऐसे में उनसे अभी इस बारे में बात नहीं हो पाई है। बता दें कि इससे पहले बाइडेन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया था।

उसमें लिखा था कि मुझे ट्रंप की रैली में फायरिंग के बारे में पता चला। मैं यह जानकर शुक्रगुजार हूं कि डोनाल्ड ट्रंप एक दम सुरक्षित हैं। मैं उनके, उनके परिवार और रैली में मौजूद सभी लोगों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं। बाइडेन ने आगे कहा कि मैं और जिल सीक्रेट सर्विस के आभारी हैं कि उन्होंने ट्रंप को घटनास्थल से सुरक्षित निकालकर हॉस्पिटल पहुंचाया।

Advertisment

ये भी पढ़ें- Israeli Attack On Gaza: IDF ने गाजा पर की जबरदस्त एयरस्ट्राइक, 71 लोगों की मौत, 290 से ज्यादा घायल, सब तरफ तबाही

ये भी पढ़ें- Anant Radhika Wedding: अनंत-राधिका को आशीर्वाद देने पहुंचे पीएम, शंकराचार्य से मिले मोदी

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें