Trump Oath Ceremony: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की ताजपोशी हो गई। ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बने। भारतीय समयानुसार रात 10 बजकर 30 मिनट पर ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ ली।
अमेरिका में फिर से ट्रंप सरकार, 47वें राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ने ली शपथ, 4 साल बाद व्हाइट हाउस में एंट्री#DonaldTrump #UnitedStates #USPresident #DonaldTrumpOath #breakingnews @realDonaldTrump @UNinIndia pic.twitter.com/pKo1Ze7gCK
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 20, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप को दी बधाई
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके ट्रंप को बधाई दी। पीएम मोदी ने लिखा मेरे प्रिय मित्र डोनाल्ड ट्रंप को बधाई।
Congratulations my dear friend President @realDonaldTrump on your historic inauguration as the 47th President of the United States! I look forward to working closely together once again, to benefit both our countries, and to shape a better future for the world. Best wishes for a…
— Narendra Modi (@narendramodi) January 20, 2025
अमेरिका में नेशनल एनर्जी इमरजेंसी
राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में नेशनल एनर्जी इमरजेंसी की घोषणा की। ट्रंप ने कहा कि अत्यधिक खर्च और ऊर्जा की बढ़ती कीमतों के कारण महंगाई का संकट पैदा हुआ और इसलिए आज मैं नेशनल एनर्जी इमरजेंसी की भी घोषणा करता हूं। वी विल ड्रिल।
ट्रंप बोले- यह सब आज से ही बदल जाएगा
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में लगी आग पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हम ऐसा नहीं होने दे सकते। हमारे पास एक पब्लिक हेल्थ सिस्टम है जो आपदा के समय काम नहीं करती है, फिर भी दुनिया के किसी भी देश की तुलना में इस पर ज्यादा पैसा खर्च किया जाता है। हमारे पास एक ऐसी शिक्षा प्रणाली है जो हमारे बच्चों को कई मामलों में खुद पर शर्म करना और हमारे देश से नफरत करना सिखाती है। यह सब आज से ही बदल जाएगा।
‘फिर से महान बनेगा अमेरिका’
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि जो लोग हमारे काम को रोकना चाहते हैं, उन्होंने मेरी आजादी छीनने और वास्तव में, मेरी जान लेने की कोशिश की। कुछ महीने पहले पेंसिल्वेनिया में एक गोली मेरे कान को चीरती हुई निकली थी, लेकिन मुझे तब लगा था और अब और भी ज्यादा लगता है कि मेरी जान किसी कारण से बच गई थी। मुझे अमेरिका को फिर से महान बनाने के लिए भगवान ने बचाया था। अमेरिका पहले से कहीं ज्यादा महान, मजबूत और कहीं ज्यादा असाधारण होगा। देश में बदलाव की लहर है। पूरी दुनिया पर सूरज की रोशनी बरस रही है। अमेरिका के पास इस अवसर को पहले से कहीं बेहतर तरीके से भुनाने का मौका है।
दक्षिणी सीमा पर नेशनल इमरजेंसी
नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका की दक्षिणी सीमा पर नेशनल इमरजेंसी की घोषणा की। ऐसा उन्होंने घुसपैठ को रोकने के लिए किया है। अमेरिका में ड्रग तस्करों को आतंकी घोषित किया है। ट्रंप ने कहा कि हम अपनी दक्षिणी सीमा पर नेशनल इमरजेंसी की घोषणा करते हैं। मैक्सिको के साथ लगी अमेरिका की दक्षिणी सीमा पर घुसपैठ रोकने के लिए अमेरिका सेना भेजेगा। ट्रंप ने कहा कि अवैध प्रवासियों को वहीं छोड़कर आएंगे जहां से वो आए हैं।
आज से फिर से समृद्ध होगा हमारा देश
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि आज से हमारा देश फिर से समृद्ध होगा और पूरी दुनिया में हमारा सम्मान होगा। हम किसी देश को खुद का अब और फायदा उठाने नहीं देंगे। हमारी संप्रभुता को दोबारा हासिल किया जाएगा। हमारी सुरक्षा बहाल की जाएगी। हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता एक ऐसा राष्ट्र बनाना होगा जो गौरवान्वित, समृद्ध और स्वतंत्र होगा।
कई दशकों में पहली बार ऐसा
अमेरिका में कई दशकों में ऐसा पहली बार हो रहा है कि राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह खुले में नहीं होकर अमेरिकी संसद के अंदर हुआ। कड़कड़ाती ठंड की वजह से ये फैसला लिया गया था।
ये खबर भी पढ़ें: J&K Mysterious Disease: जम्मू कश्मीर में रहस्यमयी बीमारी का आतंक जारी, डेढ़ माह में गईं 17 जानें
रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने ट्रंप को दी बधाई
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी। पुतिन ने कहा कि वे यूक्रेन और परमाणु हथियारों पर बातचीत के लिए तैयार हैं।
ट्रंप के शपथ ग्रहण में कड़ी सुरक्षा
अमेरिकी राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। 25 हजार से ज्यादा अधिकारी तैनात थे। कोने-कोने में गश्त हो रही थी। ये अमेरिकी इतिहास का सबसे सुरक्षित शपथ ग्रहण समारोह रहा। सीक्रेट सर्विसेज ने कहा था कि ट्रंप पर हुए हमले के बाद किसी भी खतरे को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा।
IIT बाबा को महाकुंभ से किया बाहर: जूना अखाड़े ने कहा- बाबा पढ़ा-लिखा पागल है, उसने अपने गुरु को गाली दी
Mahakumbh IIT Baba out: सोशल मीडिया पर आईआईटियन बाबा के नाम से मशहूर अभय सिंह पर जूना अखाड़े ने बड़ी कार्रवाई कर दी है। उन्हें अखाड़े ने प्रयागराज महाकुंभ छावनी शिविर से बाहर कर दिया है। उन पर अपने गुरु को गाली देने का आरोप है। अखाड़े के प्रवक्ता ने उन्हें ‘पढ़ा-लिखा पागल’ बताया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…