Advertisment

अमेरिकी टेक कंपनियों को राहत: ट्रंप ने टाला चीन टैरिफ, स्मार्टफोन, लैपटॉप टैरिफ से बाहर, चीन पर अन्य शुल्क जारी

Smartphones, Laptops Exempt from Tariff, Other China Fees Remain: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नई टैरिफ नीति के तहत स्मार्टफोन, कंप्यूटर और अन्य प्रमुख तकनीकी उपकरणों को बाहर ऱखने का ऐलान किया है। US कस्टम्स एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन (CBP) ने शुक्रवार (11 अप्रैल) देर रात जारी ये दिशानिर्देशों को जारी किया था। इसके अनुसार, ये छूट 5 अप्रैल 2025 से पहले वेयरहाउस छोड़ चुके उत्पादों पर भी लागू होगी।

author-image
Bansal news
Donald Trump New Tariff Policy Exempt smartphone computer semi conductor

हाइलाइट्स

  • स्मार्टफोन और कंप्यूटर को ट्रम्प के पारस्परिक टैरिफ से छूट दी जाएगी।
  • ट्रम्प ने चीन से आने वाले उत्पादों पर 145% टैरिफ लगाया है।
  • सेमीकंडक्टर, सोलर सेल, फ्लैट पैनल समेत कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सस्ते होंगे।
Advertisment

Donald Trump New Tariff Policy: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा फैसला लिया है। ट्रंप का ये फैसला अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते व्यापारिक तनावों के बीच लिया गया है। उन्होंने स्मार्टफोन, कंप्यूटर और अन्य प्रमुख तकनीकी उपकरणों को अपनी नई टैरिफ नीति से बाहर रखने का ऐलान किया है।

US कस्टम्स एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन (CBP) ने शुक्रवार (11 अप्रैल) देर रात जारी ये दिशानिर्देशों को जारी किया था। इसके अनुसार, ये छूट 5 अप्रैल 2025 से पहले वेयरहाउस छोड़ चुके उत्पादों पर भी लागू होगी।

तकनीकी कंपनियों को बड़ी राहत

इस फैसले से एप्पल जैसी तकनीकी कंपनियों को भारी राहत मिली है, जिनका अधिकांश उत्पादन चीन में होता है। विश्लेषकों का मानना है कि यदि ये टैरिफ पूरी तरह लागू होते, तो तकनीकी क्षेत्र को भारी नुकसान होता। Wedbush Securities के डैन इव्स ने इसे "टेक निवेशकों के लिए सपना सच होने जैसा" बताया।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें- बैरागढ़ में Palm Sunday के अवसर पर भव्य आयोजन, प्रभु यीशु के यरूशलेम में प्रवेश को किया याद

किन उत्पादों को मिली छूट

CBP की नई गाइडलाइंस के अनुसार, जिन उत्पादों को ट्रंप की 125% चीन टैरिफ और अन्य देशों पर लागू 10% टैरिफ से छूट मिली है, उनमें शामिल हैं:

स्मार्टफोन और लैपटॉप
कंप्यूटर व उनके कॉम्पोनेंट्स
सेमीकंडक्टर्स और चिप्स
सोलर सेल्स
फ्लैट पैनल टीवी डिस्प्ले
फ्लैश ड्राइव और मेमोरी कार्ड

Advertisment

हालांकि, चीन से आने वाले बाकी सभी सामानों पर 20% की टैरिफ दर अब भी प्रभावी रहेगी।

व्हाइट हाउस का बयान

व्हाइट हाउस के डिप्टी प्रेस सेक्रेटरी कुश देसाई ने कहा कि, “राष्ट्रपति ट्रंप ने स्पष्ट किया है कि अमेरिका महत्वपूर्ण तकनीकों के लिए चीन पर निर्भर नहीं रह सकता। कंपनियों को उत्पादन अमेरिका में लाने का समय देने के लिए यह छूट दी गई है।”

उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रपति के निर्देश पर कंपनियाँ अब अमेरिका में विनिर्माण को लेकर तेज़ी से काम कर रही हैं।

Advertisment

बाजारों पर असर और संभावित दबाव

टैरिफ घोषणा के बाद से शेयर बाजारों में भारी गिरावट देखी गई। S&P 500 में 5% से अधिक की गिरावट आई और एप्पल की बाज़ार पूंजी में $640 बिलियन से अधिक का नुकसान हुआ। अगर टैरिफ पूरी तरह लागू हो जाते, तो iPhone की कीमत कुछ अनुमानों के अनुसार $3,500 तक पहुंच सकती थी।

बॉन्ड बाज़ार में भी उथल-पुथल रही, जहां 10-वर्षीय ट्रेजरी यील्ड में 50 बेसिस प्वाइंट से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। माना जा रहा है कि यह वित्तीय दबाव भी ट्रंप प्रशासन को कुछ रियायतें देने के लिए मजबूर कर सकता है।

राहत की सांस

फिलहाल राष्ट्रपति ट्रंप के इस निर्णय से अमेरिकी टेक्नोलॉजी उद्योग को थोड़ी राहत जरूर मिली है। वहीं यह कदम एक बड़े बदलाव की ओर संकेत करता है—अमेरिका अब तकनीकी निर्माण में आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से बढ़ रहा है। आने वाले समय में यह देखना होगा कि कंपनियां किस गति से अपनी मैन्युफैक्चरिंग अमेरिका में ट्रांसफर करती हैं।

Advertisment

Amazon Sale iPhone 16: अमेजन इंडिया पर कम कीमत पर मिल रहा iPhone 16, 11,000 रुपए तक की होगी बचत

Amazon Sale iPhone 16: अगर आप iPhone 16 खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो Amazon India पर यह स्मार्टफोन अभी बेहद आकर्षक डिस्काउंट (Amazon Sale iPhone 16) के साथ उपलब्ध है। चाहे आप अपने पुराने फोन को अपग्रेड करना चाहते हों या पहली बार iPhone खरीद रहे हों, यह ऑफर आपके लिए बेस्ट डील साबित हो सकता है। पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Apple US China Trade War US Customs and Border Protection Donald Trump New Tariff Policy Wedbush Securities White House Deputy Press Secretary Kush Desai US President Donald Trump
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें