Donald Trump Firing impact on American Elections: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान में रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर रविवार 14 जुलाई को पेंसिल्वेनिया में एक रैली को संबोधित करते हुए संदिग्ध व्यक्ति ने गोली चला दी थी। हमलावर की यह गोली ट्रंप के कान को छूकर निकली जिससे उनका पूरा मुंह लहूलुहान हो गया है।
ट्रंप पर हुए जानलेवा हमला होने के बाद अब वह सुर्खियां बटोर रहे हैं। गोली लगने के बाद ट्रंप ने वापस खड़े होकर अपने प्रशंसकों की और मुट्ठी बंद करके हाथ उठाया था, जिसके बाद हर तरफ सिर्फ ट्रंप-ट्रंप के नारे गूंज रहे थे। ट्रंप के साथ हुए इस हादसे पर उन्हें हर कोई सहानुभूति दे रहा है। ट्रंप के प्रतिद्वंद्वी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की है।
इस साल होंगे होंगे राष्ट्रपति चुनाव
संयुक्त राज्य अमेरिका में 5 नवंबर 2024 को राष्ट्रपति चुनाव होंगे। पिछली बार की तरह इस बार भी अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडन और डोनाल्ड ट्रंप आमने सामने होंगे। हालांकि, चुनाव प्रचार में पूर्व राष्ट्रपति ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है। साथ ही इस बार उनका पलड़ा भारी दिख रहा है।
हाल ही में दोनों दिग्गज नेताओं के बीच अमेरिकी नेशनल टेलीविजन पर हुई बहस आयोजित की गई थी, जिसमें डोनाल्ड ट्रंप ने बाजी मारी। जबकि इस अब ट्रंप पर फायरिंग के बाद अमेरिका के सियासी गलियारों में ट्रंप की जीत की अटकलें लग रही हैं। साथ ही राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि फायरिंग के बाद यकीनन उसका फायदा ट्रंप को इस बार राष्ट्रपति चुनाव में मिलेंगा।
ट्रंप को मिलेगी सहानुभूति
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इससे पहले अपनी रैलियों में स्वयं पर जानलेवा हमला होने का अंदेशा जताया था। वहीं, अब इस रैली के दौरान उनपर हुए इस हमले ने वह बयान सहीं साबित कर दिया। ट्रंप इसबार के राष्ट्रपति चुनाव 2024 में काफी एक्टिव दिखाई दे रहे हैं।
साथ ही वह अक्सप अपनी रैलियों में डरें नहीं और बुराई तो जीतने नहीं देंगे के नारे लगाते नजर आते हैं, जो कि गोली के बाद भी वह जिस तरह से खड़े हुए और प्रशंसकों की तरफ मुट्ठी बंद करके दिखाई। ट्रंप पर फायरिंग के बाद कई राजनीतिक जानकारों का मानना है कि इस हमले के बाद उन्हें लोगों की सहानुभूति मिलेगी और इसका असर इस बार के चुनाव में भी देखने को मिल सकता है।
ट्रंप की जीत पक्की- डिक मॉरिस
डोनाल्ड ट्रंप पर हमले को लेकर पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के सलाहतार रह चुके डिक मॉरिस का कहना है कि ट्रंप पर हुई फायरिंग का फायदा रिपब्लिकन पार्टी को यकीनन मिलेगा। आगामी चुनाव में डेमोक्रेट्स पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं।
उन्होंने एक पॉडकास्ट में कहा कि चुनाव जीतने की दौड़ खत्म हो जाएगी। अगर ट्रंप जिंदा रहे तो वहीं जीतेंगे। उन्होंने आगे कहा कि एक गोली के अलावा अब डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति बनने से कोई नहीं रोक सकता।
ये भी पढ़ें- PM Modi congratulated KP Sharma Oli: नेपाल के पीएम बने केपी शर्मा ओली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई
ये भी पढ़ें- मुंबई में बीजेपी की बड़ी बैठक आज: इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा, देवेंद्र फडणवीस समेत कई दिग्गज नेता होंगे शामिल