Donald Trump vs Elon Musk: हाल ही में ‘Morning Joe’ शो में यह चर्चा का विषय बना कि अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के बीच राजनीतिक साझेदारी ज्यादा दिन नहीं टिक सकती। यह बहस ट्रंप के एक भाषण के बाद शुरू हुई, जिसमें उन्होंने खुद को मस्क के साथ रिश्ते का लीडर बताया।
‘Shadow President’ कहने के पीछे छिपी असुरक्षा?
एक रिपोर्ट के अनुसार, शो के होस्ट जोनाथन लेमियर ने कहा कि ट्रंप द्वारा एलन मस्क को “Shadow President” कहने की टिप्पणी एक हल्का मज़ाक नहीं बल्कि उनकी भीतर की असुरक्षा को दर्शाती है। मस्क का बढ़ता प्रभाव ट्रंप को परेशान कर सकता है, खासकर जब मीडिया में मस्क को लेकर तारीफें बढ़ रही हैं।
दोस्ती या सुविधा की साझेदारी?
पैनलिस्ट सैम स्टीन ने कहा कि ट्रंप और मस्क की दोस्ती सुविधा आधारित है। ट्रंप को मस्क की आर्थिक मदद और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की जरूरत है। लेकिन अगर मस्क ने ट्रंप से अधिक सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दीं, तो यह रिश्ता टूट सकता है।
मस्क का टाइम मैगजीन कवर हो सकता है टर्निंग पॉइंट
लेमियर ने मजाकिया लहजे में कहा कि यदि Time Magazine मस्क को “वास्तविक नेता” के रूप में कवर पेज पर छाप दे, तो शायद वह पल होगा जब ट्रंप मस्क से किनारा कर लेंगे।
ट्रंप को पसंद नहीं दूसरा सितारा
पैनल में यह भी बताया गया कि डोनाल्ड ट्रंप को लाइमलाइट में रहना पसंद है, और अगर कोई दूसरा, खासकर एलन मस्क जैसा बड़ा नाम, उनके प्रभाव को चुनौती देता है, तो तनाव आना तय है।
यह भी पढ़ें- क्या भारत ने अमेरिका को दिया Zero टैरिफ का ऑफर? Donald Trump बोले- भारत में आईफोन न बनाएं