/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/donald-trump-2000-dollar-tariff-policy-us-economy-hindi-news-zxc.webp)
हाइलाइट्स
- ट्रंप बोले- हर अमेरिकी को मिलेंगे 2000 डॉलर
- टैरिफ नीति पर विरोधियों को बताया मूर्ख
- ट्रंप का दावा- अमेरिका बना सबसे अमीर देश
Donald Trump Tariff Policy: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी टैरिफ नीति (Tariff Policy) का जोरदार बचाव करते हुए दावा किया कि उनकी आर्थिक रणनीति की वजह से अमेरिका (United States) आज दुनिया का सबसे अमीर और सम्मानित देश बन चुका है। ट्रंप ने कहा कि उनकी नीति के कारण देश में महंगाई (Inflation) में भारी कमी आई है और अब हर अमेरिकी को $2,000 (2000 डॉलर) का लाभांश (Dividend) दिया जाएगा।
ट्रंप ने विरोधियों को कहा मूर्ख
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल (Truth Social) पर एक पोस्ट में उन लोगों पर निशाना साधा जो उनकी टैरिफ नीति (US Tariff Policy) का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने लिखा — “जो लोग टैरिफ का विरोध करते हैं, वे मूर्ख हैं। टैरिफ की वजह से अमेरिका सबसे अमीर, सबसे सम्मानित देश बना है, जहां लगभग कोई महंगाई नहीं है।”
ट्रंप ने यह भी दावा किया कि उनकी नीति के चलते स्टॉक मार्केट (Stock Market) नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया है और 401K सेविंग्स अकाउंट्स रिकॉर्ड स्तर पर हैं।
हर अमेरिकी को मिलेगा 2000 डॉलर
ट्रंप ने कहा कि US Tariff Revenue से हर अमेरिकी नागरिक को कम से कम $2,000 का डिविडेंड दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि उच्च आय वर्ग को छोड़कर सभी को यह आर्थिक सहायता दी जाएगी। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि यह भुगतान कब और किस प्रक्रिया से किया जाएगा।
ट्रंप – अमेरिका चुका पाएगा कर्ज
अपने बयान में ट्रंप ने कहा कि अमेरिका अब टैरिफ के जरिए ट्रिलियन डॉलर की कमाई (Trillions in Tariff Revenue) कर रहा है। उन्होंने दावा किया कि देश जल्द ही अपने $37 ट्रिलियन डॉलर के कर्ज (US Debt) को चुकाने की दिशा में बढ़ेगा।
अमेरिका में रिकॉर्ड निवेश का दावा
ट्रंप ने कहा कि उनकी नीतियों की वजह से अमेरिका में रिकॉर्ड इन्वेस्टमेंट (Record Investment in US) हो रहा है। नए प्लांट और मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स तेजी से खुल रहे हैं, जिससे देश में रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं और अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है।
Latest Update 10 November 2025: भूटान के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, MP में कैबिनेट बैठक होगी, CG सीएम गुजरात जाएंगे
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/2NpzilO1-ezgif.com-animated-gif-maker.gif)
पीएम मोदी का भूटान के दौरे पर रहेंगे, भूटान और भारत के व्दिपक्षीय संबंधों पर चर्चा करेंगे। भारत और भूटान के द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए दो दिवसीय यात्रा पर भूटान जाएंगे। इस दौरे के दौरान, वह दोनों देशों द्वारा संयुक्त रूप से विकसित एक मेगा पनबिजली परियोजना का उद्घाटन करेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें