हाइलाइट्स
- डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच बढ़ता विवाद
- मस्क का आरोप- एप्सटीन फाइल्स में ट्रंप का नाम
- ट्रंप के बिग ब्यूटीफुल बिल को लेकर शुरू हुई बहस
Donald Trum vs Elon Musk: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की पुरानी दोस्ती अब विवादों में आ गई है। एक समय में करीबी सहयोगी रहे ये दोनों दिग्गज अब एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। मस्क ने ट्रंप पर आरोप लगाया है कि उनका नाम जेफ्री एप्सटीन की फाइल्स में है, जबकि ट्रंप ने मस्क की कंपनियों के सरकारी अनुबंधों को समाप्त करने की धमकी दी है। इस विवाद ने अमेरिकी राजनीति और अंतरराष्ट्रीय मीडिया में हलचल मचा दी है। बता दें कि ट्रंप सरकार में डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DoGE) को हेड कर रहे इलॉन मस्क ने 28 मई को पद छोड़ दिया था।
एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप के बीच बढ़ता विवाद
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क की दोस्ती अब लगभग खत्म हो चुकी है। (Donald Trump and Elon Musk friendship) दोनों के बीच छिड़ी जुबानी जंग ने अब राजनीतिक विवाद का रूप ले लिया है। अब एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि अब बड़ा बम फोड़ने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप का नाम जेफ्री एप्सटीन फाइल्स में है, और यही कारण है कि इन्हें सार्वजनिक नहीं किया गया। एप्सटीन एक कुख्यात यौन अपराधी थे, जिन पर नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण और तस्करी के आरोप थे। इसके साथ ही मस्क ने कह दिया कि ट्रंप पर महाभियोग चलाना चाहिए। अब राष्ट्रपति बनाने में ट्रंप की मदद करने वाले मस्क ही पद से हटाने की बात कह रहे हैं।
वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ नीति से शुरू हुई बहस
दरअसल, करीबी दोस्त रहे डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क (Donald Trump Elon Musk controversy) अब सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के खिलाफ तीखी बयानबाजी कर रहे हैं। दोनों दिग्गजों के बीच तनाव की शुरुआत तब हुई जब मस्क ने ट्रंप की ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ नामक नीति की आलोचना की। मस्क ने इसे अमेरिकी करदाताओं के लिए हानिकारक बताया, जबकि ट्रंप ने मस्क को ‘पागल’ करार दिया और उनकी टेस्ला और स्पेसएक्स जैसी कंपनियों के सरकारी अनुबंधों को समाप्त करने की धमकी दी। अब यह मामला जेफ्री एप्सटीन फाइल्स और स्पेसएक्स के ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट को बंद करने की धमकी तक पहुंच चुका है।
अब मेरे खिलाफ हो गए हैं मस्क
ट्रंप ने भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल से एलन मस्क को निशाने पर लिया। ट्रंप ने लिखा, ‘मैंने एलन की बहुत मदद की है, लेकिन अब वह मेरे खिलाफ हो गए हैं। सरकारी अनुबंध खत्म करके अरबों डॉलर बचाए जा सकते हैं।’ ट्रंप ने कहा कि वे एलन मस्क की कंपनियों के साथ अमेरिकी सरकार के सारे एग्रीमेंट खत्म करने पर विचार कर रहे हैं।
ट्रंप पर जेफ्री एप्सटीन से जुड़े आरोप
ट्रंप की धमकी का जवाब देते हुए मस्क ने एक्स पर बड़ा दावा किया। उन्होंने लिखा, ‘समय आ गया है बड़ा बम फोड़ने का, डोनाल्ड ट्रंप का नाम जेफ्री एप्सटीन फाइल्स में है। यही कारण है कि इन्हें सार्वजनिक नहीं किया गया।’
मस्क ने ट्रंप पर आरोप लगाया कि उनका नाम जेफ्री एप्सटीन की फाइल्स में है, और यही कारण है कि इन्हें सार्वजनिक नहीं किया गया। एप्सटीन एक कुख्यात यौन अपराधी थे, जिन पर नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण और तस्करी के आरोप थे। मस्क ने कहा कि ट्रंप पर महाभियोग चलाना चाहिए। मस्क ने अपने दावे के समर्थन में कोई सबूत नहीं दिया, जिससे यह बयान और भी विवादास्पद हो गया।
स्पेसक्राफ्ट बंद करने की दे डाली, फिर वापस ली
ट्रंप की धमकी के जवाब में मस्क ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा था कि ट्रंप की सरकारी अनुबंध खत्म करने की धमकी के जवाब में स्पेसएक्स कंपनी अपने ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट को तत्काल बंद करेगी, जो नासा के लिए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन तक एस्ट्रोनॉट और सामान ले जाता है। अगर इसका बंद होना नासा और अमेरिका के अंतरिक्ष कार्यक्रम के लिए बड़ा झटका होगा, क्योंकि स्पेसएक्स के पास नासा के साथ अरबों डॉलर के अनुबंध हैं। हालांकि, बाद में मस्क ने इस घोषणा को वापस ले लिया, लेकिन इस धमकी ने तनाव बढ़ गया है।
ये खबर भी पढ़ें… Chenab Rail Bridge:चिनाब ब्रिज के उद्धाटन के बाद हाथ में तिरंगा लेकर निकले PM मोदी, कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन की सौगत
दिग्गजों के विवाद से शेयर पर पड़ा असर
दिग्गजों की छिड़े इस विवाद का असर आर्थिक रूप से हुआ है। इस विवाद का असर मस्क की कंपनियों के शेयरों पर पड़ा है। टेस्ला के शेयरों में 14% की गिरावट आई, जिससे कंपनी का मूल्य 1 ट्रिलियन डॉलर से नीचे चला गया।
मेरी मदद के बिना चुनाव हार जाते ट्रंप
विवाद छिड़ने के बाद मस्क लगातार हमलावर बने हुए हैं, वे ट्रंप के विरोध में कई सोशल मीडिया पोस्ट कर चुके हैं, अब मस्क ने एक पोस्ट में ट्रंप पर तंज कसते हुए लिखा कि अगर मेरी मदद ना होती तो 2024 के चुनाव में ट्रंप हार जाते और डेमोक्रेट्स कांग्रेस में कब्जा कर लेते। वहीं व्हाइट हाउस ने मस्क के आरोपों को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। व्हाइट हाउस ने कहा कि उनकी पसंद की नीतियां बिल में शामिल नहीं किए जाने से मस्क नाराज हैं।
अब यह विवाद को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यूजर्स के चर्चा का विषय बन गया है। लोग लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई तो मस्क के दावों का समर्थन कर रहे हैं, तो कुछ इसे बेबुनियाद बता रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि ट्रंप और मस्क के बीच ‘सार्वजनिक तमाशा’ चल रहा है।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
RBI Repo Rate Cut: आरबीआई ने दी खुशखबरी, रेपो रेट में 0.50 प्रतिशत की कटौती का किया ऐलान, सस्ते होंगे लोन!
RBI Repo Rate Cut: वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (Monetary Policy Committee) की तीन दिन तक चली बैठक के नतीजे अब सामने आ चुके हैं। खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें..