Advertisment

Domino's Pizza: , चौंका देगी डोमिनोज के किचन की ये तस्वीर !, साफ-सफाई वाले दावे निकले खोखले

हाईजीन और साफ-सफाई का दावा करने वाले डोमिनोज को आज यूजर्स की आलोचनाएं झेलनी पड़ रही है जिसका कारण किचन से वायरल एक तस्वीर बता रही है।

author-image
Bansal News
Domino's Pizza: , चौंका देगी डोमिनोज के किचन की ये तस्वीर !, साफ-सफाई वाले दावे निकले खोखले

Domino's Pizza : जहां पर हर किसी की पसंद डोमिनोज के पिज्जा होती है वहीं पर शौकीनों इसके स्वाद का मजा लेने से चुकते नहीं है जहां पर हाईजीन और साफ-सफाई का दावा करने वाले डोमिनोज को आज यूजर्स की आलोचनाएं झेलनी पड़ रही है जिसका कारण किचन से वायरल एक तस्वीर बता रही है।

Advertisment

जानें क्या है वायरल तस्वीर

आपको बताते चलें कि, डोमिनोज के किचन की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें नजर आ रहा है कि, पिज्जा बेस बनाने के लिए मैदे के पेड़े रखे हुए हैं और उनके पास ही झाड़ू भी है जैसे कि यह किचन नहीं कोई स्टोर रूम हो. आसपास स्टाफ के कपड़े टंगे हैं. पिज्जा बेस की ट्रे के ठीक ऊपर एक झाड़ू लटक रहा है और साथ ही एक पोछा भी है। बताया जा रहा है कि, यह वीडियो बेंगलुरू का बताया जा रहा है लेकिन अभी तक यह कन्फर्म नहीं है कि यह डोमिनोस का ही है या नहीं। इस तस्वीर के सामने आने के बाद यूजर्स ने डोमिनोज को ट्रोल किया है।

publive-image

सोशल मीडिया पर की कार्रवाई की मांग

आपको बताते चलें कि, डोमिनोस की तरफ से किसी तरह का कोई बयान नहीं आया है वही पर इधऱ सोशल मीडिया इन तस्वीरों के साथ संबंधित अधिकारियों को ट्वीट कर रहे हैं ताकि यह जो भी आउटलेट हो इसकी जांच हो और सख्त कार्रवाई हो सके।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें