/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/PizzA-1.jpg)
Domino's Pizza : जहां पर हर किसी की पसंद डोमिनोज के पिज्जा होती है वहीं पर शौकीनों इसके स्वाद का मजा लेने से चुकते नहीं है जहां पर हाईजीन और साफ-सफाई का दावा करने वाले डोमिनोज को आज यूजर्स की आलोचनाएं झेलनी पड़ रही है जिसका कारण किचन से वायरल एक तस्वीर बता रही है।
जानें क्या है वायरल तस्वीर
आपको बताते चलें कि, डोमिनोज के किचन की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें नजर आ रहा है कि, पिज्जा बेस बनाने के लिए मैदे के पेड़े रखे हुए हैं और उनके पास ही झाड़ू भी है जैसे कि यह किचन नहीं कोई स्टोर रूम हो. आसपास स्टाफ के कपड़े टंगे हैं. पिज्जा बेस की ट्रे के ठीक ऊपर एक झाड़ू लटक रहा है और साथ ही एक पोछा भी है। बताया जा रहा है कि, यह वीडियो बेंगलुरू का बताया जा रहा है लेकिन अभी तक यह कन्फर्म नहीं है कि यह डोमिनोस का ही है या नहीं। इस तस्वीर के सामने आने के बाद यूजर्स ने डोमिनोज को ट्रोल किया है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/08/FaLlYxHUYAEiydj.jpg)
सोशल मीडिया पर की कार्रवाई की मांग
आपको बताते चलें कि, डोमिनोस की तरफ से किसी तरह का कोई बयान नहीं आया है वही पर इधऱ सोशल मीडिया इन तस्वीरों के साथ संबंधित अधिकारियों को ट्वीट कर रहे हैं ताकि यह जो भी आउटलेट हो इसकी जांच हो और सख्त कार्रवाई हो सके।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें