Advertisment

Dominican Plane Crash: इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान प्लेन हुआ क्रैश, संगीतकार सहित नौ लोगों की मौत

Dominican Plane Crash: इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान प्लेन हुआ क्रैश, संगीतकार सहित नौ लोगों की मौत Dominican Plane Crash: during emergency landing, nine people including musician die

author-image
Bansal News
Dominican Plane Crash: इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान प्लेन हुआ क्रैश, संगीतकार सहित नौ लोगों की मौत

सेंटो डोमिंगो। डोमिनिकन गणराज्य में एक छोटा विमान उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त Dominican Plane Crash  हो गया, जिससे उसमें सवार सभी नौ लोगों की मौत हो गई। प्यूर्टो रिको के संगीतकार जोस एंजेल हर्नांडेज़ की भी दुर्घटना में जान चली गई। विमानन कम्पनी ‘हेलिडोसा एविएशन ग्रुप’ ने ट्वीट किया कि ‘गल्फस्ट्रीम’ विमान में चालक दल के दो सदस्य और सात यात्री सवार थे।

Advertisment

कम्पनी ने बताया कि विमान ने एल हिगुएरो हवाई अड्डे से मियामी के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन कुछ मिनट बाद ही डोमिनिकन गणराज्य की राजधानी सेंटो डोमिंगो में लास अमेरिकास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने की कोशिश में वह दुर्घटनाग्रस्त Plane Crash हो गया। कम्पनी ने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी कि आखिर पायलट ने विमान कुछ ही मिनट बाद उतारने का फैसला क्यों किया या दुर्घटना किस कारण हुई।

हादसे के बाद हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया और कई उड़ानें रद्द की गईं। हादसे में प्यूर्टो रिको के संगीतकार जोस एंजेल हर्नांडेज़ (38) की भी जान चली गई। हर्नांडेज़ ने ‘‘ते बोते’’ जैसे कई लैटिन गीत बनाए। इनके अलावा उन्होंने ‘ला जीपेटा’, ‘वाओ रिमिक्स’ जैसे गीत भी बनाए। ‘हेलिडोसा एविएशन ग्रुप’ ने बताया कि हर्नांडेज़ अपने छह रिश्तेदारों और सहकर्मियों के साथ विमान में यात्रा कर रहे थे।

plane crash crash plane air crash investigation air crash investigation 2020 airplane crash america plane crash crazy plane crash dominican dominican diving dominican historian dominican info dominican plane dominican plane spotters dominican republic dominican republic (country) dominican republic plane crash dominican republic: bodies of plane crash victims remain trapped dominican residency dominicana dominician plane accident just planes mayday plane crash plane crash animation plane crash disaster plane crash doc plane crash documentary plane crash investigation plane crash water plane crashes plane mechanics plane photo plane spotter plane spotting plane stall republica dominicana santo domingo plane crash
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें