Advertisment

PNB Bank Fraud: डोमिनिका के पीएम ने कहा-'मेहुल चोकसी के अपहरण में सरकार का कोई हाथ नहीं'

PNB Bank Fraud: डोमिनिका के पीएम ने कहा-'मेहुल चोकसी के अपहरण में सरकार का कोई हाथ नहीं', Dominica PM said Government has no hand in Mehul Choksi kidnapping in PNB Bank Fraud

author-image
Shreya Bhatia
PNB Bank Fraud: डोमिनिका के पीएम ने कहा-'मेहुल चोकसी के अपहरण में सरकार का कोई हाथ नहीं'

नई दिल्ली। (भाषा) डोमिनिका के प्रधानमंत्री रूज़वेल्ट स्केरिट ने भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के कथित अपहरण में उनकी सरकार के शामिल होने के दावों को ‘‘पूरी तरह से बकवास’’ करार दिया है। स्थानीय मीडिया की एक खबर में यह जानकारी दी गई। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) से जुड़े 13,500 करोड़ रुपये के घोटाले में वांछित हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का 23 मई को एंटीगुआ एवं बारबुडा से कथित तौर पर अपहरण कर डोमिनिका ले जाया गया था। ‘डोमिनिका न्यूज ऑनलाइन’ की खबर के अनुसार, स्केरिट ने अपने साप्ताहिक कार्यक्रम ‘एन्नो पैले’ (चलो बात करते हैं) में कहा कि सरकार चोकसी के संबंध में अदालत को उसकी कार्यवाही पूरी करने देगी और साथ ही आश्वासन दिया कि उनके अधिकारों तथा कर्तव्यों का सम्मान किया जाएगा।

Advertisment

खबर के अनुसार, स्केरिट ने पड़ोसी देश एंटीगुआ एवं बारबुडा से चोकसी के अपहरण को लेकर भारत और डोमिनिका सरकार के बीच सांठगांठ से इनकार कर दिया है। चोकसी भारत से भागने के बाद 2018 से बतौर नागरिक एंटीगुआ एवं बारबुडा में रह रहा था। ‘डोमनिका न्यूज ऑनलाइन’ ने खबर में स्केरिट के हवाले से कहा, ‘‘ डोमिनिका सरकार और एंटीगुआ की सरकार के भारत के साथ सांठगांठ की खबरें पूरी तरह बकवास है। हम खुद को इस तरह के कृत्यों, ऐसी गतिविधियों में कभी शामिल नहीं करते, बिल्कुल भी नहीं।

मेरा मतलब है कि यह बेतुका है और हम इसका खंडन करते हैं..’’ उन्होंने कहा, ‘‘ क्या यह एक स्थानीय नागरिक के लिए उचित होगा जो डोमिनिका में किसी की हत्या करे और दूसरे देश में भाग जाए। उसे पकड़ने और आरोपों का सामना करने के लिए डोमिनिका वापस भेजने के बजाय उसे आजाद घूमने की अनुमति दी जाए। स्केरिट ने चोकसी पर आरोपों के संबंध में अमेरिका द्वारा वांछित डोमिनिका के एक नागरिक का हवाला दिया जिसकी प्रत्यर्पण की कार्यवाही अदालतों में चल रही है। स्केरिट ने कहा कि देश इस आधार पर लोगों के साथ अलग-अलग व्यवहार नहीं कर सकता कि उनके पास कितना पैसा है। उन्होंने कहा, ‘‘ हम सभी कानून के अधीन आते हैं, चाहे हम किसी भी पद पर हों या हमारे पास कितना पैसा हो या ना हो। मेरा मानना है कि ऐसी स्थिति में .... डोमिनिका को इस व्यक्ति को गिरफ्तार करने और अदालत के समक्ष पेश करने का अधिकार है।

अदालत को इस पर फैसला करने दें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम यहां डोमिनिका में चोकसी के बारे में बात कर रहे हैं, लेकिन एक युवा लड़का ग्रैंड बे भी है...अमेरिकी सरकार ने सेंट थॉमस में अपराध को अंजाम देने के आरोपों में उसके प्रत्यर्पण का अनुरोध किया है और हम उसे पकड़ने के लिए बाध्य हैं। पुलिस ने डीपीपी (लोक अभियोजन निदेशक) के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार किया है और उसकी प्रत्यर्पण सुनवाई तक उसे जेल में हिरासत में रखा गया है।’’ खबर के अनुसार, डोमिनिका में चोकसी के वकील जस्टिन साइमन ने दावा किया कि ब्रिटेन की मेट्रोपॉलिटन पुलिस, जिसे स्कॉटलैंड यार्ड के नाम से जाना जाता है, उसने चोकसी के साथ उत्पीड़न और उसके अपहरण के आरोपों की जांच शुरू कर दी है क्योंकि वहां के नागरिक कथित तौर पर साजिश का हिस्सा थे। साइमन ने पत्रकारों से कहा कि अगर डोमिनिका या एंटीगुआ कथित साजिश में शामिल पाए गए तो इसके अंतरराष्ट्रीय निहितार्थ होंगे।

Advertisment
news today Breaking News case latest news other World india news in hindi Latest India News Updates india news pnb nirav modi World Hindi News World News in Hindi advocate vijay aggarwal Antigua Antigua and Barbuda Antiguan police extradition case extradition case news Fugitive Fugitive businessman fugitive economic offenders act mehal choksi Mehul Choksi Mehul Choksi goes 'missing' Mehul Choksi goes 'missing' latest news Mehul Choksi goes 'missing' news Mehul Choksi goes 'missing' news today Mehul Choksi goes 'missing' updates Mehul Choksi goes missing from antigua mehul choksi hearing mehul choksi hearing in dominican court Mehul Choksi latest news Mehul Choksi news Mehul Choksi news today Mehul Choksi updates missing nirav modi latest news PNB bank fraud Pnb scam case 5000 करोड़ रुपये पंजाब नेशनल बैंक 13
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें