Advertisment

बाघिन डीजे-टी-27 के "5 शावकों" की "नन्हीं दहाड़" सुनने पहुंच रहे पर्यटक

बाघिन डीजे-टी-27 के "5 शावकों" की "नन्हीं दहाड़" सुनने पहुंच रहे पर्यटक, Domestic and foreign tourists arriving to see 5 cubs of tigress DJ-T-27 in Kanha National Park

author-image
Bansal News
बाघिन डीजे-टी-27 के

बाघिन "डीजे टी27" के "5 शावक" की नन्हीं दहाड़ से इन दिनों कान्हा नेशनल पार्क गूंज रहा है। बाघ के यह बच्चे यहां आकार्षण का केंद्र बने हुए हैं। जिसके चलते सुप्रसिद्ध कान्हा नेशनल पार्क में देशी और विदेशी पर्यटकों पहुंचना जारी है। प्रकृति के अलावा अन्य वन्य प्राणियों के दीदार पर्यटक यहां रोजाना करते हैं। खासकर पर्यटक बाघों के दीदार के लिए कान्हा नेशनल पार्क पहुंच रहे हैं। इस नये वर्ष 2023 में कान्हा पार्क पर्यटकों को बाघिन के शावकों के दीदार लगातार हो रहा है।

Advertisment

कान्हा के जंगल से इस वर्ष की पहली औऱ खास तस्वीर दिखा रहे हैं जो सबसे अलग हैं। कान्हा पार्क में पर्यटक ने जैसे ही प्रवेश किया उन्हें बाघिन डीजे-टी-27 के साथ 5 बच्चे एक साथ नजर आए जो कि अविश्वसनीय और अनोखा नजारा था। बता दें की 5 बच्चों के साथ बाघिन का दिखाई देना बहुत कम ही होता है। इस खास नजारे को पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। अब यह वीडियो वायरल हो रहा है।

video viral tigress tiger Tourist "वीडियो" photo kanha national park वायरल बाघ पर्यटक 5 cubs 5 शावक DJ-T-27 domestic-foreign tourists kanha park little roar these tiger cubs कान्हा नेशनल पार्क कान्हा पार्क डीजे-टी-27 तस्वीर देशी-विदेशी पर्यटक नन्हीं दहाड़ बाघ के यह बच्चे बाघिन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें