Advertisment

31 अगस्त से हटेगी घरेलू हवाई किराए की सीमा, जानिए टिकट की कीमतों पर क्या होगा असर

31 अगस्त से हटेगी घरेलू हवाई किराए की सीमा, जानिए टिकट की कीमतों पर क्या होगा असर Domestic airfares will be removed from August 31, know what will be the effect on ticket prices sm

author-image
Bansal News
31 अगस्त से हटेगी घरेलू हवाई किराए की सीमा, जानिए टिकट की कीमतों पर क्या होगा असर

नई दिल्ली। घरेलू हवाई किराए पर लगाई गई सीमा लगभग 27 महीने के अंतरान के बाद 31 अगस्त से हटा दी जाएंगी। केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय ने बुधवार यह जानकारी दी। उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट किया, ‘‘हवाई किराए की सीमा को हटाने का फैसला दैनिक मांग और विमान ईंधन (एटीएफ) की कीमतों के सावधानीपूर्वक विश्लेषण के बाद लिया गया है। स्थिरता आने लगी है और हमें भरोसा है कि यह क्षेत्र निकट भविष्य में घरेलू यातायात में वृद्धि के लिए तैयार है।’’

Advertisment

उड्डयन मंत्रालय ने बुधवार को एक आदेश में कहा कि घरेलू परिचालन की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करने के बाद किराए की सीमा को 31 अगस्त 2022 से खत्म करने का फैसला किया गया। रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचने के बाद एटीएफ की कीमते पिछले कुछ हफ्तों के दौरान नीचे आई हैं। दिल्ली में एटीएफ की कीमत एक अगस्त को 1.21 लाख रुपये प्रति किलोलीटर थी, जो पिछले महीने की तुलना में करीब 14 फीसदी कम है।

कोविड-19 महामारी के कारण दो महीने के लॉकडाउन के बाद 25 मई, 2020 को विमान सेवाएं फिर शुरू होने पर मंत्रालय ने उड़ान की अवधि के आधार पर घरेलू हवाई किराए पर निचली और ऊपरी सीमा लगा दी थी। इसके तहत एयरलाइंस किसी यात्री से 40 मिनट से कम की घरेलू उड़ानों के लिए 2,900 रुपये (जीएसटी को छोड़कर) से कम और 8,800 रुपये (जीएसटी को छोड़कर) से अधिक किराया नहीं ले सकती हैं।

क्या होगा आप पर असर

टिकट की सीमाएं हटाए जाने की वजह से अब जल्द टिकट लेने वालों को टिकट सस्ते मिल सकेंगे यदि आप आखिरी वक्त पर टिकिट बुकिंग कटे है तो आपको पैसे ज्यादा चुकाने पड़ सकते हैं।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें