Advertisment

DollyChaiwala with Bill Gates: माइक्रोसॉफ्ट के को फाउंडर हुए नागपुर के डॉली की चाय के दिवाने, भुवनेश्वर में झुग्गी बस्ती में पहुंचे बिल गेट्स

DollyChaiwala with Bill Gates: माइक्रोसॉफ्ट के को फाउंडर हुए नागपुर के डॉली की चाय के दिवाने, भुवनेश्वर में झुग्गी बस्ती में पहुंचे बिल गेट्स

author-image
Rohit Sahu
DollyChaiwala with Bill Gates: माइक्रोसॉफ्ट के को फाउंडर हुए नागपुर के डॉली की चाय के दिवाने, भुवनेश्वर में झुग्गी बस्ती में पहुंचे बिल गेट्स

   हाइलाइट्स

  • बिल गेट्स ने डॉली की टपरी पर पी चाय
  • अनोखे अंदाज के लिए फेमस है डॉलीचायवाला
  • भुवनेश्वर में झुग्गी बस्तीयों में पहुंचे बिल गेट्स 
Advertisment

DollyChaiwala with Bill Gates:दुनिया के सबसे अमीर सख्स की सूची में सुमार माइक्रोसॉफ्ट के को फाउंडर बिल गेट्स ने जब एक भारती चायवाले से ‘वन चाय प्लीज’ कहा तो वह इंटरनेट की दुनिया में डॉली चायवाला (DollyChaiwala) ट्रेंड करने लगा. दरअसल बिल गेट्स इन दिनों भारत में घूम रहे हैं. इस दौरान उन्हें चाय खासा पसंद आई. बिल गेट्स ने डॉली चायवाले का वीडियो अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. जिसमें वे डॉली चायवाले के पास चाय पीने पहुंचे हैं.

   बिल गेट्स का भारत दौरा

बिल गेट्स इन दिनों भारत के दौरे पर हैं. वे भारत की प्रचलित जगहों पर घूम रहे हैं और अपने एक्सपीरियंस शेयर कर रहे हैं. बिल गेट्स ने कल उड़ीसा के भुवनेश्वर में  मां मंगला बस्ती पहुंचे. इस दौरान उन्होंने झुग्गीवासियों से उनके लिए उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं और सरकार की योजना पर चर्चा भी की. सीएम ने उड़ीसा के सीएम नवीन पटनायक से भी मुलाकात की.

https://twitter.com/ANI/status/1762772483457901010

   इंस्टग्राम पर पॉपुलर है Dollychaiwala

डॉली चायवाला भी इंस्टग्राम पर काफी फेमस है. वे चाय बनाने की अपनी अनोखी स्टाइल के लिए फेमस हैं. डॉलीरजनीकांत के स्टाइल को कॉपी करने के लिए इंस्टाग्राम पर फेमस थे. 'डॉली की टपरी' (dolly ki tapri) नाम से उनके वीडियोज  काफी पसंद किए जा रहे हैं.

Advertisment

— Pratima upadhyay (@Bewithpratima) February 29, 2024


   ‘वन कप चाय प्लीज’ 

बिल गेट्स ने डॉली को चाय का ऑर्डर देते हुए कहा ‘वन कप चाय प्लीज’ (One cup tea please). इसके बाद डॉली चायवाला अपने अंदाज में चाय बनाना शुरू करता है. बिल गेट्स ने चाय बनाने हुए डॉली चायवाले (DollyChaiwala with Bill Gates) का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ‘मैं नई तकनीक बनाने वाले लोगों के घर में हूं, और इस चाय का इंतजार कर रहा हूं. वहीं वीडियो के कैप्शन में लिखा गया हैं कि भारत में हर जगह आपको कुछ नया मिलेगा.

Viral Video Bill Gates Bill gates in india bill gates take tea dolly ki tapri Dollychaiwala indian tea milktea
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें