/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Dogs-Mahanasbandi-Indore-Nagar-Nigam-6-months-project.webp)
हाइलाइट्स
इंदौर में आवारा कुत्तों का आतंक
आवारा कुत्तों के लिए महानसबंदी अभियान
रोज होगी 175 कुत्तों की नसबंदी
Dogs Mahanasbandi Indore: देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में स्ट्रीट डॉग बड़ी चुनौती बने हुए हैं। इससे निपटने के लिए प्रशासन ने इंदौर में स्ट्रीट डॉग्स के लिए महानसबंदी अभियान की शुरुआत की है। इसके तहत 6 महीने में 30 हजार से ज्यादा कुत्तों को पकड़ने और वैक्सीनेशन का काम किया जाएगा।
इंदौर में डॉग बाइट के बढ़ते केस
इंदौर में बढ़ते डॉग बाइट के मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। शहर को अब स्ट्रीट डॉग के आतंक से मुक्त करने के लिए प्रशासन ने महानसबंदी अभियान की शुरुआत कर दी है, जिसमें रोजाना ही 175 डॉग्स को पकड़कर उनकी नसबंदी होगी। कुत्तों की बेलगाम आबादी कंट्रोल में लाई जा सकेगी। इसे लेकर रणनीति बनाई जा रही है।
जनता के जरिये मॉनिटरिंग
इंदौर के कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि मॉनिटरिंग जनता के थ्रू करेंगे। अगर हमें ये पता लग जाएगा कि कान कटे वाले कुत्ते कहां हैं और बिना कान कटे वाले कुत्ते कहां हैं। अगर हमें ये जानकारी पता लग जाएगी तो हम बहुत अच्छे ढंग से काम कर पाएंगे।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/dogs-indore-300x225.webp)
6 महीने चलेगा महानसबंदी अभियान
महानसबंदी अभियान में नगर निगम और पशु पालन विभाग के साथ ही NGO की भी मदद ली जाएगी। इंदौर नगर निगम के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि माननीय उच्चतम न्यायालय के फैसले के अनुरूप कार्य करते हुए कुत्तों की जनसंख्या वृद्धि रुके। जनता से जानकारी मिलने पर जो पागल हुए हैं, उनको वहां से हटाना। जनता और NGO के साथ मिलकर डॉग बाइट के मामले मैनेज करने के लिए अभियान के रूप में 6 महीने इसे चलाएंगे।
हर दिन 600 से ज्यादा डॉग बाइट केस
इंदौर में हर दिन 600 से ज्यादा डॉग बाइट के केस सामने आ रहे हैं। 2024 में करीब 44 हजार से ज्यादा लोग डॉग बाइट के शिकार हुए थे। वहीं 2025 में अब तक 50 हजार से ज्यादा डॉग बाइट के केस सामने आ चुके हैं।
ये खबर भी पढ़ें:सीएम मोहन यादव के निर्देश, जनजातीय वर्ग के सभी हितग्राहियों को पक्का आवास मिले, कोई न वंचित रहे
टारगेट पूरा करना बहुत जरूरी
वैक्सिनेशन एक्सपर्ट कहते हैं कि एक दिन में इतने कुत्तों को पकड़ना मुश्किल जरूर है, लेकिन नगर निगम ने कैचिंग फोर्स बढ़ाई है। साथ ही वैक्सीनेशन सेंटर भी बढ़ाए जाएंगे। सीनियर वेटनरी डॉक्टर प्रशांत तिवारी का कहना है कि एक जगह से रोज 2-3 श्वान पकड़कर उनकी सर्जरी प्लान करेंगे। जो भी टारगेट है उसको पूरा करना बहुत जरूरी है। कुत्तों को लेकर शहर में मुश्किलें हैं। मुश्किलों से निजात पाना है तो कलेक्टर के फैसले को पूरी तरह इंप्लीमेंट करेंगे।
कुत्तों की जानकारी देने पर इनाम !
इंदौर में जिस तरह भिखारियों की खबर देने पर 1 हजार रुपये इनाम दिया जाता है। उसी तरह कुत्तों की जानकारी देने पर भी इनाम देने की तैयारी है। शहर के लोगों को उम्मीद है कि ये मिशन कामयाब रहेगा और इंदौर को कुत्तों के आतंक से छुटकारा मिलेगा।
सिंगरौली में गजब का आंगनवाड़ी घोटाला, 610 रुपये की थाली और 1 हजार रुपये की बाल्टी खरीदी
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Singrauli-Anganwadi-Scam-Thali-Bucket.webp)
MP Singrauli Anganwadi Scam: सिंगरौली में कुछ महीने पहले आंगनवाड़ियों में बर्तन खरीदने को लेकर बड़ा घोटाला सामने आया था। बाजार के दामों से कई गुना ज्यादा कीमत पर बर्तनों की खरीदी हुई थी। प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने विधानसभा सत्र के दौरान इस घोटाले और जिम्मेदारों पर हुई कार्रवाई का खुलासा किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें