Advertisment

Dogs Attack Moradabad: मुरादाबाद में आवारा कुत्तों का आतंक, एक घंटे में 10 बच्चे काटे गए, दो गंभीर रूप से घायल

Dogs Attack Moradabad: जिले में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। कांठ क्षेत्र के मोहल्ला पृथ्वीगंज और घोसीपुरा में एक ही कुत्ते ने मात्र एक घंटे के भीतर 10 बच्चों को काटकर घायल कर दिया। इनमें से दो बच्चों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

author-image
Bansal news
Dogs Attack Moradabad: मुरादाबाद में आवारा कुत्तों का आतंक, एक घंटे में 10 बच्चे काटे गए, दो गंभीर रूप से घायल

हाइलाइट्स 

  • एक ही कुत्ते ने मात्र एक घंटे के भीतर 10 बच्चों को काटकर घायल कर दिया
  • पिछले 3 महीनों में 10,000 से अधिक लोग कुत्तों के हमले का शिकार हो चुके हैं
  • पीड़ितों में एक तिहाई (33%) 5-12 साल के बच्चे शामिल 
Advertisment

Dogs Attack Moradabad:जिले में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। कांठ क्षेत्र के मोहल्ला पृथ्वीगंज और घोसीपुरा में एक ही कुत्ते ने मात्र एक घंटे के भीतर 10 बच्चों को काटकर घायल कर दिया। इनमें से दो बच्चों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

घटना की भयावहता

हमलावर कुत्ते ने अलफिया, विसमा, सिजरा, अलीसा, अर्श (पृथ्वीगंज निवासी) और तारिक, आसिफ (घोसीपुरा निवासी) समेत 10 बच्चों को काटा है।  अलफिया और तारिक को गंभीर चोटों के कारण जिला अस्पताल भेजा गया, सभी घायलों को एंटी रैबीज वैक्सीन दी गई। यह घटना 8 फरवरी के बाद दूसरी बड़ी घटना है, जब 20 से अधिक लोग कुत्ते के हमले में घायल हुए थे। 

जिले में बढ़ता कुत्तों का आतंक

पिछले 3 महीनों में 10,000 से अधिक लोग कुत्तों के हमले का शिकार हो चुके हैं हर महीने 3,300 से अधिक लोगों को काटे जाने की घटनाएं दर्ज हो रही हैं पीड़ितों में एक तिहाई (33%) 5-12 साल के बच्चे शामिल हैं जिला अस्पताल में प्रतिदिन 125 मरीज एंटी रैबीज वैक्सीन लगवाने पहुंचते हैं। 

Advertisment

यह भी पढ़ें: UP Illegal E-Rickshaws: यूपी में अवैध ई-रिक्शा और ऑटो के खिलाफ 1 अप्रैल से विशेष अभियान, सड़क पर उतरा पूरा परिवहन विभाग

प्रशासन की प्रतिक्रिया

एसडीएम संत दास पंवार ने कहा: "नगर पंचायत को आवारा कुत्तों को पकड़ने के निर्देश दिए गए हैं"नगर निगम द्वारा नसबंदी अभियान में लापरवाही बरती जा रही है शहर में लगभग 15,000 आवारा कुत्ते घूम रहे हैं, जिनका कोई रिकॉर्ड नहीं है। 

स्वास्थ्य विभाग की तैयारी

जिला अस्पताल और 9 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर एंटी रैबीज वैक्सीन उपलब्ध हैं।  निजी अस्पतालों में 300 रुपये प्रति डोज के हिसाब से वैक्सीन दी जा रही है। संक्रमण रोकने के लिए तीन डोज अनिवार्य हैं। 

Advertisment

PM Kisan Samman Nidhi: UP के 8,000 किसानों को झटका, वापस ली जाएगी किसान सम्मान निधि की राशि, सरकार ने जारी किया नोटिस

उत्तर प्रदेश सरकार ने 8,000 से अधिक किसानों को दी गई किसान सम्मान निधि की राशि वापस लेने का निर्णय लिया है। यह कदम गलत तरीके से लाभ लेने वाले किसानों की पहचान के बाद उठाया गया है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रदेश के लाखों किसानों को हर साल 6,000 रुपये की सहायता राशि दी जाती है। पढ़ने के लिए क्लिक करें

Latest Moradabad News in Hindi Moradabad Hindi Samachar Moradabad News in Hindi Moradabad News Moradabad dog bite ten children injured dog bites kanth municipal corporation moradabad moradabad administration
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें