मुरैना। आए दिन कहीं न कहीं कुत्तों के साथ ही अन्य जानवरों द्वारा लोगों पर हामला किए जाने की खबरें आती रहती हैं, लेकिन यह मामला कुछ अलग ही है। मध्य प्रदेश में एक ही गांव के करीब 40 लोगों पर कुत्तों के साथ ही बंदरों ने हमला करते हुए घायल कर दिया।
4 लोग गंभीर रूप से घायल
आवारा कुत्तों और बंदरों के इस आतंक से ग्रामीण खौफ में हैं। सबलगढ़ के रामपुर कला क्षेत्र में 30 से अधिक लोगों को कुत्तों ने काटा तो वहीं अन्य लोगों पर बंदरों ने हमला कर दिया। इनमें से 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इन्हें अस्पताल में भर्ती कराय गया है।
एक कुत्ते को लाठी-डंडे मार दिया
2 कुत्तों के साथ ही बंदरों के हमले की जानकारी जैसे ही गांव में फैली तो ग्रमीण दहशत में आ गए। घबराए लोगों ने एक कुत्ते को लाठी-डंडे मारकर मौत के घाट उतार दिया। यह घटाएं सबलगढ़ के रामपुर कला क्षेत्र की बताई जा रही हैं।
70 किलोमीटर की रेंज में 40 को काटा
बता दें कि इन दिनों मुरैना में कुत्तों का आतंक फैला हुआ है। इसके साथ ही बीते दिन ही एक पागल कुत्ते द्वारा करीब 15 लोगों को काटने का मामला सामने आया है। कुत्ते द्वारा काटे गए लोगों के लिए रैबीज के इंजेक्शन लगाए जा रहे हैं। बता दें कि रामपुर कलां गांव में करीब 70 किलोमीटर की रेंज में कुत्तों और बंदरों ने करीब 40 लोगों पर हमला कर घायल कर दिया है।
कुत्तों और बंदरों के आतंक से परेशान हो चुके ग्रामीणों ने अब वन विभाग के लिए इसकी सूचना दी है, जिसके बाद वन विभाग की टीम ने आवारा कुत्तों और बंदरों के लिए पकड़े जाने का प्लान बनाना शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें-
Asia Cup Hockey 2023: भारत बनाम पाकिस्तान मुक़ाबला 1-1 से रहा ड्रॉ
New Parliament Building: नई संसद भवन के निर्माण के लिए कहां से क्या मंगाया गया, जानें