यह रोग कुत्तों में दर्द, लंगड़ापन और बांझपन का कारण बनता है। आमतौर पर देखा गया है कि कुत्तों में यह बीमारी लाइलाज होती है और इससे उनकी जान का खतरा भी पैदा हो जाता है। वहीं, इंसानों में इस बीमारी का प्रहार होने के बावजूद इसका असर काफी हल्का देखा गया है। बताया जा रहा है कि इससे लोगों को सेप्टीसीमिया (Septicemia) और मेनिनजाइटिस (Meningitis) हो सकता है।
संक्रमण का शिकार होने वाली पहली इंसान
वेंडी हेस (Wendy hess) नाम एक बुजुर्ग महिला के पास कुल पांच कुत्ते हैं। वो ब्रुसेला कैनिस (Brucella Canis) नामक जीवाणु संक्रमण का शिकार होने वाली पिछले साल ब्रिटेन की पहली इंसान थी। जिसके बाद उन्हें अपने कुत्तों से दूर होने पर मजबूर होना पड़ा था। बताया गया कि उन्हें यह बीमारी पालतू कुत्ते मूशा द्वारा बच्चे को जन्म देने के दौरान उस वक्त निकले तरल पदार्थ के कारण हुई थी।
बिना लक्षण के भी सामने आया संक्रमण
रिपोर्ट में कहा गया है कि, संक्रमण से ग्रस्त एक अन्य मामले में पीड़ित व्यक्ति पशु चिकित्सक के यहां काम किया करता था। उसमें कोई लक्षण नहीं थे और नियमित परीक्षण के माध्यम से उसके अंदर इस वायरस के संक्रमण की पहचान की गई। 2020 की गर्मियों के बाद से, कुत्तों में ब्रुसेला कैनिस संक्रमण (Brucella Canis Infection) के मामलों की संख्या बढ़ रही है। बताया गया कि इनमें से अधिकांश मामले पूर्वी यूरोप से ब्रिटेन आयात किए गए कुत्तों से जुड़े हैं।
इंसान और जानवरों संक्रमण को कैसे रोकें?
1. बच्चे को जन्म देने वाले कुत्ते के बाद सफाई करते समय, अच्छी स्वच्छता का ध्यान रखें. दस्ताने और मास्क पहनें और सफाई के बाद अपने हाथों को साबुन और पानी से अच्छी तरह धो लें।
2. योनि स्राव और प्रसव तरल पदार्थ के संपर्क में आने से बचें।
3. आप अगर परेशान हैं, तो अपने कुत्ते का ब्रुसेला कैनिस परीक्षण करवाएं।
4. सुनिश्चित करें कि आपके कुत्ते के पास सभी आवश्यक शॉट हैं।
5. अगर आपको लगता है कि आपका कुत्ता ब्रुसेला कैनिस (Brucella Canis) से संक्रमित हो सकता है तो तुरंत अपने पशुचिकित्सक से संपर्क करें।
ये भी पढ़ें:
Increase Memory Power: इन 8 तरीकों से बढ़ाएं सोचने-समझने की शक्ति, इनसे तेज हो जाएगी बुद्धि
Best Picnic Spot: महू में मौजूद हैं कई बेहद सुंदर जगह, नजरें देख हो जाएंगे मंत्रमुग्ध
इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ बने कबाड़ीवाला, आज 10 करोड़ के टर्नओवर के साथ 300 लोगों को दे रहे रोजगार
Electricity Meter Red Light: बिजली के मीटर में लगी लाल बत्ती की वजह से इतने यूनिट बढ़ जाता है बिल
Cheap Travel Trip: नेपाल और थाईलैंड की ट्रिप सस्तें बजट में, आप भी लें फॉरेन का मजा
Dog Virus in Human, Britain Dog Virus in Human, Rare Dog Virus in Human, Brucella Canis, Brucella Canis Infection, Wendy hess, मानव में कुत्ते का वायरस, ब्रिटेन मानव में कुत्ते का वायरस, मानव में दुर्लभ कुत्ते का वायरस, ब्रुसेला कैनिस, ब्रुसेला कैनिस संक्रमण, वेंडी हेस