Advertisment

Dog Twitter New CEO : आखिरकार एलन मस्क को मिला ट्वीटर का नया CEO ! ब्रांडेड ब्लैक टी-शर्ट पहने नजर आया फ्लोकी डॉग, जानें खबर

ट्वीटर के मालिक एलन मस्क ( Elon Musk) ने अपने फेवरेट डॉगी को ट्वीटर का सीईओ बनाते हुए तस्वीर शेयर की है जिसमें कहा कि, ये मस्क का दिमाग कैसा है।

author-image
Bansal News
Dog Twitter New CEO : आखिरकार एलन मस्क को मिला ट्वीटर का नया CEO !  ब्रांडेड ब्लैक टी-शर्ट पहने नजर आया फ्लोकी डॉग, जानें खबर

Twitter New CEO : जैसे कि, ट्वीटर ( Twitter) अपने बदलाव को लेकर चर्चा में रहता है वहीं पर एक और कारनामा सामने आया है जहां पर ट्वीटर के मालिक एलन मस्क ( Elon Musk) ने अपने फेवरेट डॉगी को ट्वीटर का सीईओ बनाते हुए तस्वीर शेयर की है जिसमें कहा कि, ये मस्क का दिमाग कैसा है।

Advertisment

मस्क के डॉगी का नाम है फ्लोकी 

आपको बताते चलें कि, एलन मस्क ने जिस कुत्ते को सीईओ बनाया है वह बताया कि, यह कुत्ता मस्क का पालतू कुत्ता है, जिसका नाम है फ्लोकी (Floki). यह एक शीबा इनु नस्ल का कुत्ता है. इससे पहले पराग अग्रवाल ट्विटर के CEO थे, लेकिन मस्क ने मालिक बनते ही निकाल दिया था। यहां पर मस्क का मानना है कि, एलन मस्क को लगता है कि उनका कुत्ता फ्लोकी दूसरे सीईओ की तुलना में काफी बेहतर है। जब एलन मस्क ने 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को खरीदा था तो उन्होंने ट्विटर के पूर्व सीईओ पराग अग्रवाल को निकाल दिया था।

Advertisment

जानिए मस्क ने फ्लोकी को लेकर क्या लिखा

आपको बताते चलें कि,एलन मस्क ने CEO की कुर्सी पर बैठे अपने डॉग फ्लॉकी की तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में फ्लोकी ब्रांडेड ब्लैक टी-शर्ट पहने नजर आ रहे हैं, जिस पर सीईओ (CEO) लिखा हुआ है. तस्वीर में फ्लोकी के सामने टेबल पर कुछ डॉक्यूमेंट्स रखे नजर आ रहे हैं, जिसमें फ्लोकी के पंजे के निशान और ट्विटर का लोगो भी है. फ़्लोकी के सामने एक छोटा सा लैपटॉप भी है जिसमें ट्विटर का लोगो बना हुआ है. एलन मस्क ने फ्लोकी की एक नहीं बल्कि तीन तस्वीरें शेयर की हैं. पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा, "ट्विटर का नया CEO अमेजिंग है". इसके नीचे एक और ट्वीट में मस्क ने लिखा, "दूसरे लोगों की तुलना में बहुत बेहतर है". इसके बाद मस्क ने बैक टू बैक 2 और ट्वीट किए हैं. आप यहां ट्वीट देख सकते हैं.

twitter ट्विटर twitter ceo twitter new ceo Who is Twitter New CEO ट्विटर का सीईओ कौन है ट्विटर के सीईओ ट्विटर न्यू सीईओ"
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें