Advertisment

FIR ON DOG: कुत्ते ने फाड़ा सीएम जगमोहन का पोस्टर, कुत्ते पर हुआ FIR?

FIR ON DOG: कुत्ते ने फाड़ा सीएम जगमोहन का पोस्टर, कुत्ते पर हुआ FIR? FIR ON DOG: Dog tore CM Jagmohan's poster, FIR on dog?

author-image
Bansal News
FIR ON DOG: कुत्ते ने फाड़ा सीएम जगमोहन का पोस्टर, कुत्ते पर हुआ FIR?

FIR ON DOG: सोशल मीडिया पर बड़ी अजीब से घटना वायरल हो रही है। खबर है कि आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में कुत्ते ने मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की पोस्टर को फाड़ दिया। वहीं उसके बाद लोगों का कहना है कि इस घटना के बाद आंध्रा पुलिस ने कुत्ते के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। आईए जानते है क्या है मामला?

Advertisment

बता दें कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के एक पोस्टर को फाड़ने को लेकर एक कुत्ते के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज की गई है। तेलुगु देशम पार्टी समर्थक दसारी उदयश्री ने विजयवाड़ा पुलिस स्टेशन में शिकायत दायर की गई थी।उदयश्री ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि यह मुख्यमंत्री का अपमान है और इस क्लिप को वायरल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।

घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शेयर किए गए एक वीडियो में कुत्ता पोस्टर को फाड़कर दीवार से खींचता नजर आ रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर कहा जाने लगा कि शिकायत के बाद कुत्ते के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है। हालांकि आपको बता दें कि इस मामले में कोई भी प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।

Advertisment

सीएम को बदनाम करने की साजिश

क्लिप को वायरल करने के साथ शिकायत दर्ज करने वाली घटना को विजयवाड़ा पुलिस ने सीएम को बदनाम करने की साजिश बताया है। पुलिस ने कहा कि कुत्ते पर शिकायत करने की वजह सीएम को बदनाम करना था।

IPL 2023: धोनी के बाद चेन्नई का कप्तान कौन? वीरेंद्र सहवाग ने दिया जवाब

जैसे ही कुत्ते की एक्शन लेने की अफवाह उड़ा कई लोगों ने अपनी-अपनी राय साझा की । एक ने लिखा- क्या डॉग पुलिस इस कुत्ते को गिरफ्तार करेगी? वहीं एक दूसरे ने मजाक में कहा- मैं चाहता हूं कि कुत्ते को जीवन भर के लिए माफ कर दिया जाए, चाहे अपराध कुछ भी हो। जबकि एक ने यहां तक लिखा दिया कि पुलिस शिकायत में कुत्ते को किसी कार्रवाई का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Advertisment
Andhra Pradesh Jagan Mohan Reddy FIR ON DOG
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें