Advertisment

Dog Temple: इस मंदिर का नाम जय कुतिया महारानी मां, एक अनोखा मंदिर

Dog Temple: इस मंदिर का नाम जय कुतिया महारानी मां, एक अनोखा मंदिर dog temple in india jai maa kutiya maharani in jahnsi up vkj

author-image
deepak
Dog Temple: इस मंदिर का नाम जय कुतिया महारानी मां, एक अनोखा मंदिर

Dog Temple : हमारा भारत धार्मिक आस्था का केंन्द्र पूरी दुनिया में माना जाता है। वैसे तो भारत में ऐसे कई मंदिर है जिनका रहस्य आज भी रहस्य बना हुआ है। हमारे देश में कई मान्यताएं भी है, और कई देवी देवताओं के मंदिर है। लेकिन क्या आपको पता है कि भारत में एक ऐसा भी मंदिर है जिसका नाम जय कुतिया महारानी मां है। जी हां यह मंदिर यूपी के झांसी जिले में स्थित हैं। बताया जाता हैं कि इस मंदिर को कई सालों पहले स्थापित किया गया था। गांव के लोग कुतिया महारानी को रोज जल चढ़ाते है और भोग लगाते है।

Advertisment

कहां है कुतिया महारानी का मंदिर?

यह मंदिर उत्तर प्रदेश में झांसी के मऊरानीपुर तहसील में स्थित है। कुतिया माता मंदिर को लेकर स्थानिय लोगों का कहना है कि जब भी गांव के जिस घर में कार्यक्रम होता था, तो ये कुतिया वहां पर खाना खाने पहुंच जाया करती थी। कुतिया मऊरानीपुर के गांव रेवन व ककवारा में रहती थी। एक बार रेवन गांव में एक कार्यक्रम हो रहा था। उस दौरान कुतिया जब वहां पहुंची तो खाना खत्म हो चुका था। कुतिया को जब खाना नहीं मिला तो वह भूख से तड़प कर मर गई। इसके बाद गांव वालों ने कुतिया को दो गांव की सीमा पर दफन कर दिया। इसके कुछ दिन बाद उस जगह पर एक चबूतरा बनवाया गया और कुतिया की मूर्ति लगवा दी गई। तब से लेकर आज तक लोग कुतिया महारानी की पूजा करते आ रहे है।

कुतिया महारानी को लगता है भोग

आज भी जब गांव में कोई कार्यक्रम ​होता है तो लोग सबसे पहले कुतिया महारानी को भोग लगाते है। दोनों गांवों में आज भी कोई भी कार्यक्रम होता है तो कुतिया महारानी को निमंत्रण के तौर पर मांगलिक कार्यक्रमों का कार्ड चढ़ाया जाता है। कुतिया महारानी मां के मंदिर के दर्शन करने दूर दूर से लोग आते है।

Uttar Pradesh temple उत्तर प्रदेश interesting fact मंदिर jhansi रोचक तथ्य dog temple Dog Temple in jhansi kutiya maharani mandir weirdest temple अजीब मंदिर कुटिया महारानी मंदिर कुत्ते का मंदिर जय कुतिया महारानी झांसी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें