Advertisment

Dog Crying Signs: आपने भी रात में कुत्तों को रोते हुए सुना होगा, आखिर क्यों रोते हैं कुत्ते? वजह कर देगी आपको हैरान

Dog Crying Signs: आपने कुत्तों को रोते हुए कई बार सुना होगा। लेकिन इसके पीछे का कारण आपको हैरान कर देगा। कुत्ते का रोना अनहोनी का इशारा है।

author-image
Bansal news
Dog Crying Signs: आपने भी रात में कुत्तों को रोते हुए सुना होगा, आखिर क्यों रोते हैं कुत्ते? वजह कर देगी आपको हैरान

Dog Crying Signs: आपने कुत्तों को रोते हुए कई बार सुना होगा। लेकिन इसके पीछे का कारण आपको हैरान कर देगा। मान्यताओं के अनुसार, ऐसा कहा जाता है कि अगर आपके घर के बाहर कुत्ते काफी समय से रात को भौंक रहे हो या फिर रो रहे हो तो ये होने वाली अनहोनी की ओर इशारा करता है।

Advertisment

ऐसे में आपको सावधान हो जाना चाहिए। आइए जानते हैं आखिर क्यों रात में रोते हैं (Dog Crying Signs) कुत्ते?

इसलिए रोते हैं कुत्ते

ऐसा कहा जाता है अगर रात को घर के बाहर या दरवाजे के पास कुत्ता रोता है, तो हो सकता है कि उसके आसपास किसी तरह की नकारात्मक शक्ति मौजूद है। जिसकी वजह से वो रोकर जाहिर कर रहा है।

कुत्ते का भौंकना या रोना घातक

यदि कभी आपके घर के बाहर कुत्ता रोते हुए या फिर भौंकते हुए दिखाई दे तो सावधान हो जाइए। क्योंकि यह किसी बिमारी का संकेत देता है। साथ ही इससे यह भी पता चलता है कि आपके घर कोई व्यक्ति बड़ी बिमारी से पीड़ित होने वाला है।

Advertisment

पालतू कुत्ते का रोना

अगर आपके घर का पालतू कुत्ता अचानक से रोने लग जाता है या खाना-पीना छोड़ देता है, तो आपको सावधान हो जाना चाहिए। क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि कुत्तों को पहले से होने वाली घटनाओं का अहसास हो जाता है। ऐसे में वो रोकर ये संकेत देते हैं कि घर पर कोई बड़ा संकट आने वाला है।

अनहोनी का आभास होना

ऐसा माना जाता है कि कुत्तों को पहले से ही आने वाले संकट या कोई ऐसी अप्रिय घटना का आभास हो जाता है। इसलिए वो रोकर या फिर भौंकर उसे जाहिर करने का प्रयास करते हैं।

डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारियां सामान्य सूचनाओं पर आधारित हैं। बंसल न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा हुई और जहरीली, लोगों को सांस लेने में हो रही परेशानी

CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान कल, 20 विधानसभा सीटों पर 223 प्रत्याशियों का होगा फैसला

Tiger-3 Advance Booking: पहले दिन की बुकिंग में भाईजान ने छापे इतने करोड़, 12 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म

Advertisment

Weather Update Today: दिल्ली में बढ़ने लगी ठंड, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

IND vs SA: भारत ने 20 साल बाद दोहराया इतिहास, 83 रन पर साउथ अफ्रीका ढेर

Dog Crying Signs, Dog Crying, Janna Jaruri, Dog Intresting Facts, Dog Crying Facts, कुत्ते के रोने के संकेत, कुत्ते के रोने के संकेत, जानना जरुरी, कुत्ते के रोचक तथ्य, कुत्ते के रोने के तथ्य,

dog crying Dog Crying Facts Dog Crying Signs Dog Intresting Facts Janna Jaari
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें