Advertisment

Dog Cast Certificate Viral : आवेदक का नाम- टॉमी, पिता का नाम-शेरू, चौंक गए आप ! जब शख्स ने कुत्ते के जाति प्रमाण पत्र के लिए किया आवेदन

बिहार से लेकर दिल्ली तक मच गया। यहां पर कुत्ते के जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन आया है जी हां एक शख्स ने कुत्ते के दस्तावेज के लिए आवेदन किया है।

author-image
Bansal News
Dog Cast Certificate Viral : आवेदक का नाम- टॉमी, पिता का नाम-शेरू, चौंक गए आप ! जब शख्स ने कुत्ते के जाति प्रमाण पत्र के लिए किया आवेदन

गया।Dog Cast Certificate Viral ये दुनिया जितनी बड़ी है उतनी विचित्र भी जिसमें अनगिनत खबरें चर्चा में आती ही रहती है ऐसे में सामने आई खबर ने चौंका दिया है जिसका बवाल बिहार से लेकर दिल्ली तक मच गया। यहां पर कुत्ते के जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन आया है जी हां एक शख्स ने कुत्ते के दस्तावेज के लिए आवेदन किया है।

Advertisment

जानें क्या है माजरा पूरा

आपको बताते चलें कि, यह माजरा गया जिले के गुरारू अंचल कार्यालय का है जहां पर एक शख्स ने कुत्ते के लिए आवेदन किया है। कुत्ते के नाम से जाति प्रमाण पत्र पाने के लिए अंचल कार्यालय में ऑनलाइन आवेदन किया गया है. इस आवेदन में आवेदक का नाम- टॉमी, पिता का नाम-शेरू, माता का नाम- गिनी, ग्राम- पांडेपोखर, ग्राम पंचायत- रौना, वार्ड नंबर-13, अंचल-गुरारू, थाना- कोंच बताया गया है. वहीं आधार कार्ड का नंबर- 993460458271 डाला गया है. आधार कार्ड भी अपलोड है। इसके अलावा आवेदन में मोबाइल नंबर- 9934604535 जिक्र है. पेशा- स्टूडेंट, जाति अनुक्रमांक-113, जन्म तिथि- 14/4/2022 लिखा गया है. आवेदन संख्या- BCCCO/2023/314491 है. इस आवेदन में स्वयं शपथ पत्र भी दिया गया है. सबसे बड़ी बात है कि इस आवेदन को स्वीकार भी कर लिया गया था. आधार कार्ड पर कुत्ते की फोटो भी लगी है।

अधिकारी का बयान आया सामने

यहां पर मामले को लेकर गुरारू प्रखंड के अंचल अधिकारी संजीव कुमार त्रिवेदी ने बताया कि दिए गए मोबाइल पर डायल करने से ट्रूकॉलर पर राजा बाबू, गुरारू का नाम आ रहा है. विभाग इसे किसी की शरारत मान रहा है. कहा कि एक ओर जहां सरकार ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध करा रही है तो वहीं शरारती तत्व खिलवाड़ भी कर रहे हैं. जल्द ही चिह्नित कर शरारती करने वाले पर कार्रवाई की जाएगी।

Bihar news बिहार समाचार caste certificate Gaya Applied for Caste Certificate of Dog Bihar Caste Based Census Caste Certificate of Dog Gaya Bihar Dog Aadhar Card Dog Caste Certificate
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें