Advertisment

DOG BITE: क्या करें जब कुत्ता काट ले? जानें उपचार

DOG BITE: क्या करें जब कुत्ता काट ले? जानें उपचार DOG BITE: What to do when a dog bites? Learn Treatment

author-image
Bansal news
DOG BITE: क्या करें जब कुत्ता काट ले? जानें उपचार

DOG BITE: आपने किसी न किसी दिन ये जरूर पढ़ा होगा कि कुत्ते ने काट लिया है। ऐसे में कई लोग ये सोच कर घबरा जाते है कि अब क्या करें। कभी- कभार एमरजेंसी में डॉक्टर के पास जाना संभव नहीं हो पाता है। ऐसे में हमें मालूम होंना चाहिए कि जब कुत्ता काट ले तब संक्रमण के जोखिम को कम करने के लिए प्राथमिक उपचार में क्या करना चाहिए। आइए जानते है।

Advertisment

प्रारंभिक उपचार

जिस जगह पर कुत्ते ने काटा है उसे गर्म पानी और साबुन से धो लें। कई मामलों में ऐसा देखा गया है कि कुत्ता मासपेशियों में अपने दांतों को इतनी गहराई से घुसा देता है, जिससे मासपेशियों की कोशिकाओं और उत्तकों को भारी नुकसान पहुंचता है। इस वजह से खून तेजी से बहने लगता है। इसे रोकने के लिए आप साफ तौलिया का इस्तेमाल कर सकते है। बाद में घाव पर इंफेक्शन रोधी लोशन भी लगा सकते है। घाव को ढकने के लिए सूखे बैंडेज का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं इसके तुरंत बाद रेबीज के इंजेक्शन के लिए अस्पताल जाने की कोशिश करें, क्योंकि संक्रमण के जोखिम को पूरी तरह से खत्म करने के लिए इंजेक्शन जरूरी है।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। बंसल न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है।) 

dog bite dog bite home remedies dog bite infection first aid for dog bite gharelu nushkhe dog bite og bite treatment pitbull dog primary treatment for dog bite rabbis injection
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें