Advertisment

DOG BITE INCIDENT: केरल में हो रही कुत्तों की हत्या पर बोले क्रिकेटर शिखर धवन, कही रोकने की बात

DOG BITE INCIDENT: केरल में हो रही कुत्तों की हत्या पर बोले क्रिकेटर शिखर धवन, कही रोकने की बात DOG BITE INCIDENT: Cricketer Shikhar Dhawan said on the killing of dogs in Kerala, where to stop

author-image
Bansal news
DOG BITE INCIDENT: केरल में हो रही कुत्तों की हत्या पर बोले क्रिकेटर शिखर धवन, कही रोकने की बात

DOG BITE INCIDENT: भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने केरल में हो रही कुत्तों की हत्या पर अपनी बात रखी है। उन्होंने कुत्तों की हत्याओं पर तुरंत रोक लगाने का लोगों से अनुरोध किया है। हालांकि उनके इस बयान के बाद कुछ लोग उन्हें जवाब भी दे रहे है।

Advertisment

धवन ने ये कहा

भारतीय क्रिकेटर ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, "यह कितना डरावना है कि केरल में कुत्तों की सामूहिक हत्या हो रही है। मैं इस तरह के कदम पर पुनर्विचार करने और ऐसी हत्याओं को बंद करने का अनुरोध करता हूं। "

https://twitter.com/SDhawan25/status/1570692387760140290?s=20&t=5pUZ8PvmoPGH47HKlIBZAw

https://twitter.com/harshgupta16581/status/1570702071510470656?s=20&t=9UBYYDk0p2WZE-Tqk6OGdw

Advertisment

क्या है केरल का मामला?

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से केरल में कुत्तों के काटने की घटनाएं बढ़ गई है। ऐसे में लोगों ने इससे निपटने के लिए कुत्तों को मारना शुरू कर दिया। कई जगहों पर आवारा कुत्ते मृत पाए गए क्योंकि लोग कुत्तों को मारने के लिए जहर का सहारा ले रहे हैं। हाल ही में केरल के कोट्टायम जिले का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें लोगों ने एक आवारा कुत्ते को पीट-पीट कर मार डाला।

सरकार क्या कर रही?

केरल में कुत्तों की काटने की समस्याओं पर ध्यान देते हुए केरल सरकार ने 20 सितंबर से 20 अक्टूबर तक सभी आवारा कुत्तों के लिए राज्य में सामूहिक टीकाकरण अभियान चलाने का आदेश दिया है। इसके साथ कई संगठन भी कुत्ते का टीकाकरण अभियान चला रहा है।

indian cricket team shikhar dhawan Dogs attack Dhawan request Kerla People shikhar dhawan on Dog Killing shikhar dhawan on mass dog killing shikhar dhawan on tweet goes viral shikhar dhawan reaction
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें