CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में 6 साल की मासूम पर कुत्ते ने हमला कर दिया। कुत्ते के काटने से मासूम के पेट में सबसे ज्यादा घाव हुए हैं। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें मासूम अपने घर से पड़ोस के घर में खेलने जा रहा था। तभी सड़क पर खड़े कुत्तों के एक झुंड ने उस पर हमला कर दिया। उन्होंने मासूम के पेट के हिस्से को दांतों से नोंच दिया। इस घटना में परिजन ने पुरानी बस्ती पुलिस और नगर निगम कमिश्नर को डॉग मालिक के खिलाफ शिकायत दी (CG News) है।
रायपुरः 6 साल के मासूम को कुत्तों ने नोचा , मासूम के पेट में आई गंभीर चोट, घटना का CCTV आया सामने #Raipur #Dogs #CCTV #TerrorofDogs #chhattisgarh #chhattisgarhnews #cgnews #breakingnews pic.twitter.com/wRnnSOXb2q
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) October 21, 2024
मासूम पर दो-तीन कुत्तों ने किया हमला
डॉग बाइट को लेकर दीपक केवलानी ने बताया कि वह लाखे नगर के सिंधी मोहल्ले में रहते हैं। मोहल्ले में मुरली किंगरानी अपने परिवार के साथ रहता है। उसने अपने घर पर 4-5 आवारा कुत्ते पाल रखे हैं। जो अक्सर आने-जाने वालों पर अटैक करते हैं। शनिवार को उनका बेटा वंश केवलानी दोपहर 12 बजे के करीब पड़ोस के घर पर खेलने जा रहा था। इसी दौरान गली में घूम करे दो-तीन कुत्तों ने उस पर हमला कर (CG News) दिया।
पिता बोले- बेटे वंश को 5 इंजेक्शन लगेंगे
जानकारी के मुताबिक इस घटना में वंश के पेट के आसपास गंभीर चोटें आई हैं। उनके पिता दीपक ने बताया कि वंश के इलाज में डॉक्टर ने कहा है कि उसे 5 इंजेक्शन लगेंगे। उन्होंने नगर निगम कमिश्नर, पुरानी बस्ती थाना और स्थानीय पार्षद से घटना की शिकायत की है। दीपक ने बताया कि कुत्तों के काटने को लेकर मोहल्ले वालों का भी मुरली किंगरानी के साथ कई बार विवाद हो चुका (CG News) है।
पुरानी बस्ती पुलिस जांच में जुटी
दीपक ने शिकायत में कहा है कि यदि मुरली किंगरानी को डॉग्स पालने का शौक है तो वह उन्हें जंजीर में बांधकर घर पर रखें, जिससे कि वह दूसरों के लिए खतरा न बनें। इस मामले में फिलहाल पुरानी बस्ती पुलिस जांच पड़ताल कर रही (CG News) है।
रायपुर में सबसे ज्यादा डॉग बाइट की घटनाएं
मानव आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में सबसे अधिक डॉग बाइट की घटनाएं 15 हजार 953 रायपुर में हुई हैं। वहीं कोरबा, बलौदाबाजार और राजनांदगांव में 1-1 मौत हो चुकी है। छत्तीसगढ़ मानव अधिकार आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष गिरिधारी नायक कहा कि यह बहुत ही खतरनाक है। कई जगह तड़के सुबह या देर रात में लोग घर से बाहर नहीं निकल पा रहे। कुत्तों के काटने से मानव अधिकार भी प्रभावित हो रहे हैं। छत्तीसगढ़ में पिछले एक साल में 1 लाख 19 हजार 928 लोगों को कुत्तों ने काटा है। इनमें से 3 लोगों की जान भी गई (CG News) है।
कुत्ते के काटने पर कार्रवाई के लिए क्या करें?
विशेष लोक अभियोजक विनोद भारत से ने कानूनी कार्रवाई को लेकर बातचीत की। उन्होंने बताया कि,कानून के जानकारों का कहना कि डॉग बाइट केस में सबसे पहले यह जानिए कि कुत्ता पालतू है या आवारा। अगर पालतू कुत्ता काटता है तो पुलिस थाने में भी शिकायत की जा सकती है। कुत्ते के मालिक के खिलाफ पालतू जीव को ध्यान से नहीं रखने के तहत मुकदमा दर्ज किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ का अनोखा गांव: टोनाहीनारा में रिश्ता जोड़ने से घबराते हैं लोग, इस छोटी सी वजह से परेशान यहां के रहवासी
डॉग बाइट में चोट के हिसाब से सजा हो सकती है। इसमें गंभीर चोट में 6 माह से लेकर 2 साल तक की भी सजा हो सकती है। वहीं अगर आवारा कुत्ते काटते हैं या क्षेत्र में कुत्तों का आतंक है तो नगर निगम निदान 1100 में कॉल कर सकते हैं। वहीं नगर निगम के मुख्यालय या जोन ऑफिस में भी शिकायत कर सकते हैं। इसके अलावा नगर निगम के खिलाफ भी शिकायत की जा सकती (CG News) है।