Advertisment

Padma Award Return: क्या पद्म पुरस्कारों के साथ कोई कर सकता है मनमानी, लौटाने का है अधिकार? जानें क्या कहता है नियम

Padma Award Return: भारतीय पहलवान और ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया ने पीएम मोदी के नाम एक लंबा चौड़ा पत्र लिखा है.

author-image
Bansal news
Padma Award Return: क्या पद्म पुरस्कारों के साथ कोई कर सकता है मनमानी, लौटाने का है अधिकार? जानें क्या कहता है नियम

Padma Award Return: भारतीय पहलवान और ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया ने पीएम मोदी के नाम एक लंबा चौड़ा पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने अपनी मांगे न सुनी जाने के कारण पद्मश्री पुरस्कार लौटाने की बात कही है.

Advertisment

इसके बावजूद बजरंग पुनिया पद्म पुरस्कार विजेताओं की सूची में बने रहेंगे, क्योंकि इस सम्मान को लौटाने का कोई प्रावधान नहीं है। एक रिपोर्ट के अनुसार एक अधिकारी ने कहा है कि पुरस्कार जीतने वाला किसी कारण से सम्‍मान वापस करने की घोषणा कर सकता है, लेकिन पद्म पुरस्कार के लिए इस तरह का कोई नियम ही नहीं है।

बगैर कारण सिर्फ राष्ट्रपति पुरस्कारों को रद्द करने की अनुमति दे सकते हैं।

संबंधित खबर :

Bajrang Punia Returns Padma Shri: रेसलर बजरंग पूनिया ने लौटाया पद्मश्री, PM आवास के बाहर फुटपाथ पर रखा अवॉर्ड

Advertisment

क्या है नियम

गौरतलब है कि सामान्य प्रथा के अनुसार, पद्म पुरस्कारों(Padma Award Return) से सम्मानित किए जाने के लिए प्रस्तावित व्यक्ति की इच्छा, पुरस्कारों की घोषणा से पहले, यथासंभव अनौपचारिक रूप से सुनिश्चित की जाती है. इस बिंदु पर कई लोगों ने पुरस्कार अस्वीकार कर दिया है.

किसी व्यक्ति को पद्म विभूषण, पद्म भूषण या पद्म श्री से अलंकृत किए जाने के बाद, उसका नाम भारत के राजपत्र में प्रकाशित किया जाता है और ऐसे प्राप्तकर्ताओं का एक रजिस्टर रखा जाता है.

राष्ट्रपति को पत्र लिखने के बाद भी नहीं हटा नाम

बता दें कि पद्म पुरस्कारों(Padma Award Return) की लौटाने वालों की सूची में पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल और पूर्व केंद्रीय मंत्री एसएस ढींडसा भी शामिल हैं. उन्होंने 2020 में राष्ट्रपति को लिखे पत्र में कहा था कि वे 3 कृषि कानूनों के खिलाफ हैं और किसानों के साथ एकजुटता दिखाते हुए पुरस्कार वापस कर रहे हैं.

Advertisment

संबंधित खबर :

MHA: 15 सितंबर तक स्वीकार किए जाएंगे पद्म पुरस्कारों की सिफारिशें और नामांकन, गृह मंत्रालय ने की घोषणा

इसके बावजूद उनका नाम आज तक भी पद्म पुरस्कार विजेताओं (Padma Award Return) की लिस्‍ट में है.

ये भी पढ़ें:

Top News Today: मानव तस्करी के शक में भारतीय यात्रियों से भरे प्लेन को फ्रांस में रोका, उदयपुर के खेरवाड़ा में नहर टूटी, राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर भरा पानी

Advertisment

Top News Today: मानव तस्करी के शक में भारतीय यात्रियों से भरे प्लेन को फ्रांस में रोका, उदयपुर के खेरवाड़ा में नहर टूटी, राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर भरा पानी

केंद्र सरकार पर 6 माह में 4% बढ़ा कर्ज, जानें IMF ने क्‍यों दी चेतावनी?

Top News Today: दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक खत्म, PM मोदी, नड्डा और शाह रहे मौजूद, MP में BJP की संभाग स्तरीय बैठक के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त, संसद सुरक्षा चूक मामला

CG News: विष्णुदेव सरकार देगी किसानों बकाया बोनस, 25 दिसबंर को खाते में आएगी राशि

hindi news Bajrang Punia Padam Shri Padam Vibhushan Padma Award Return President Decides Everything Wrestler Bajrang Punia
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें