/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Navendu-PSD-346-3.jpg)
Monsoon Hair Tips: गर्मी की गर्माहट के बाद जहां पर मानसून की दस्तक ने ठंडक का असर महसूस कराया है। वहीं पर बारिश के मौसम में भले ही सुकून मिलता है लेकिन कभी-कभी बारिश के मौसम में भीगने से सर्दी -जुकाम होने के साथ ही बालों के झड़ने की समस्या से भी परेशान होना पड़ता है। क्या आपने सोचा है आखिर अचानक बारिश के पाने से कैसे बाल झड़ते है।
क्यों होती है बारिश में हेयर फॉल की समस्या
अक्सर अचानक हुई बारिश से भीगने पर सिर पर ज्यादा पानी का असर होता है आम दिनों में जहां पर बाल 100 के करीब किन्ही कारणों से झड़ते है। इसके अलावा बारिश के मौसम के दिनों में इनकी संख्या दुगनी हो जाती है यहां पर करीब 250 बाल तक झड़ सकते हैं। इसका कारण आमतौर पर यह लगाया जाता है कि, बारिश के दिनों में हवा में अधिक नमी होती है, जिससे वातावरण में चिपचिपापन बना रहता है। हवा में नमी होने के कारण बाल जल्दी गंदे और चिपचिपे हो जाते हैं। ऐसे में अगर सही तरह से बालों की केयर न की जाए या हेयर केयर रूटीन को फॉलो न किया जाए, तो हेयर फॉल बढ़ सकता है।
बढ़ जाती है खुजली और रूखेपन की समस्या
बारिश के पानी में बालों के भीगने से चिपचिपापन होने के अलावा तकनीकी तौर पर मानें तो, हवा में नमी बढ़ने परबाल हाइड्रोजन को अब्जॉर्ब कर लेता है। इस वजह से बाल नाजुक होने लगते हैं और स्कैल्प में खुजली या रूखेपन जैसी समस्याएं सामने आती है। इसके अलावा बालों में सॉफ्ट क्यूटिकल्स को नुकसान पहुंचाते हैं। इस तरह बालों के टूटने की फ्रीक्वेंसी बढ़ जाती है।
ऐसे रख सकते है बारिश में बालों का ख्याल
1- बालों को जल्दी सुखाएं
- बारिश में अगर बाल गीले हो जाएं, तो उन्हें जल्द से जल्द सुखाने की कोशिश करें अगर लंबे समय तक बाल गीले रहेगें और कमजोर होकर कंघी करने पर झड़ने लगते हैं।
- बालों को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का यूज न करें। इससे अच्छा रहेगा कि, बालों को नेचुरल तरीके से सूखने दें।
- गीले बालों को सुखाने के लिए आप तौलिए का इस्तेमाल कर सकते हैं सूती तौलिए से बालों को सुखाएं,खुरदरे कपड़े से नहीं।
- मॉनसून के सीजन में बालों को सुखाने या स्टाइलिंग करने के लिए हेयर टूल का इस्तेमाल न करें। इसमें हेयर कर्लर, हयेर स्ट्रेटनर या हेयर ड्रायर शामिल हैं।
2-बालों को करें तुरंत हेयर वॉश
- मॉनसून के दिनों में बालों को नियमित रूप से सप्ताह में दो से तीन बार वॉश करें। हेयर वॉश करने के लिए माइल्ड शैंपू का यूज करें।
- बालों पर कंडीशनर जरूर अप्लाई करें। मॉनसून के दिनों में अपने लिए ऐसे कंडीशनर का चुनाव करें, जो आपके हेयर टाइप का और मौसम के अनुकूल भी हो।
3- जब हेयर कॉम्ब करें
- वैसे तो बालों को सुलझाने के लिए हमेशा मोटे दांतों वाली कंघी का ही उपयोग किया जाना चाहिए। विशेषकर, बरसात के दिनों की बात करें, तो इन दिनों चौड़े दांतों वाली कंघी ही बेस्ट होती है।
- बाल सूखने के बाद ही कॉम्बिंग करने का प्रयास करें क्योंकि गीले बालों को कंघी करने से वे टूट सकते हैं।
4- घर से निकले तो बालों को ऐसे करें कवर
- घर से बाहर जाने पर हमेशा अपने बालों को कवर रखें। बरसात के कारण बाल चिपचिपे हो सकते हैं और हवा में नमी के कारण बालों में चिपचिपापन बढ़ सकता है। इससे आपके बालों के झड़ने की समस्या बढ़ जाती है। इसे कम करने के लिए जरूरी है कि आप बालों को ढक कर रखें।
- अगर बारिश की वजह से बाल गीले हो गए हैं, तो घर लौटते ही हेयर वॉश कर लें।
- शैंपू और कंडीशनर के बाद, इन दिनों हेयर मास्क लगाना भी हेयर फॉल को रोकने में मदद कर सकता है।
पढ़ें ये खबर भी-
Good Health Tips: इन आदतों को अपनाने से बुढ़ापा रहेगा कोसों दूर, रहेंगे हमेशा फिट
Wisdom Teeth: अक्ल दाढ़ के दर्द से निपटने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, तुरंत मिलेगी निजात
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें