MP Doctors Strike: मध्य प्रदेश के अस्पतालों में डॉक्टर्स की सुरक्षा को लेकर अब सुनवाई अगले हफ्ते होगी। आपको बता दें कि हाईकोर्ट ने एक सप्ताह के लिए सुनवाई टाल दी है। कोर्ट ने कहा कि हम डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर गंभीर हैं।
MP हाईकोर्ट में आज सुनवाई के दौरान एक्टिंग चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा और विनय सराफ की बैंच ने चिकित्सकों के हड़ताल वापस लेने वाले फैसले की तारीफ की। वहीं इस दौरान डॉक्टर्स के अधिवक्ता ने कहा कि चिकित्सक संगठन सुरक्षा से संबंधित सुझाव देने के लिए कुछ समय चाहते हैं।
MP के डॉक्टर्स की सुरक्षा पर सुनवाई टली: चिकित्सक संगठनों ने मांगा समय, HC ने की डॉक्टरों की तारीफ, अब अगले हफ्ते सुनवाई#MPNews #MPDoctors #DoctorsSafety #highcourt https://t.co/Y0qvI9jwrq
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) August 20, 2024
फटकार के बाद खत्म की थी हड़ताल
हाईकोर्ट ने शनिवार को जूनियर डॉक्टरों को फटकार लगाई थी, इसके बाद डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म कर दी थी। लेकिन, डॉक्टर्स ने ड्यूटी के दौरान अपनी सुरक्षा को लेकर गुहार लगाई थी। इस पर हाईकोर्ट ने कहा था कि पहले हड़ताल खत्म करिए। इसके बाद 20 अगस्त को इस मुद्दे पर सुनवाई करेंगे।
डॉक्टर्स ने ये बाताया
17 अगस्त को हाईकोर्ट में जूनियर डॉक्टर्स के वकील महेंद्र पटेरिया ने बाताया था कि देश में लगातार डॉक्टरों पर हमले हो रहे हैं। डॉक्टर अस्पताल में भी अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। डॉक्टर खास तौर पर लेडी डॉक्टरों को ड्यूटी के वक्त ज्यादा खतरा बना रहता है।
फैसले के होंगे दूरगामी नतीजे
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले कोलकाता में हुई घटना से पूरे देश के डॉक्टरों में रोष देखने को मिल रहा था। कई राज्यों में डॉक्टर्स विरोध प्रदर्शन कर रहे थे और हड़ताल कर दी थी। लगातार मरीजों के परेशान होने के बाद नरसिंग निवासी की याचिका पर शनिवार को सुनवाई हुई थी।
IMA अध्यक्ष डॉ. अवजित विश्नोई ने बताया था कि 17 अगस्त को हाईकोर्ट ने हम डॉक्टर्स की बात सुनी है। आज हाईकोर्ट जो भी निर्देश देगा या फैसला करेगा वो दूरगामी परिणाम तय होगा।
ये खबर भी पढ़ें: भोपाल में तेज बारिश: नर्मदापुरम में तवा डैम के 4-4 फीट खोले 5 गेट, आज 9 जिलों में अलर्ट