कोलंबो: श्रीलंकाई सेना के डॉक्टरों के एक समूह ने दुनिया में किडनी की सबसे बड़ी स्टोन ऑपरेशन के जरिये निकालकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। श्रीलंकाई डॉक्टरों ने ऐसा करके 2004 में भारतीय डॉक्टरों द्वारा बनाये गए पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
जानिए क्या है इसकी वजन
श्रीलंकाई सेना ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि कोलंबो सैन्य अस्पताल में इस महीने की शुरुआत में यह ऑपरेशन करके 13.372 सेंटीमीटर लंबी और 801 ग्राम वजन की पथरी निकाली गई। मौजूदा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के अनुसार, दुनिया में गुर्दे की सबसे बड़ी पथरी (लगभग 13 सेंटीमीटर) 2004 में भारत में शल्यक्रिया करके निकाली गई थी, जबकि गुर्दे की सबसे वजनी पथरी (620 ग्राम) पाकिस्तान में 2008 में सर्जरी करके निकाली गई थी।
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने क्या कुछ कहा
रिकॉर्ड की पुष्टि करते हुए, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने कहा, ‘‘गुर्दे की सबसे बड़ी पथरी 13.372 सेंटीमीटर (5.264 इंच) की है, और एक जून 2023 को कोलंबो, श्रीलंका में कैनिस्टस कूंघे (श्रीलंका) में सर्जरी करके निकाली गई।’’
उन्होंने कहा कि 2004 के बाद से 13 सेंटीमीटर का पिछला रिकॉर्ड अभी तक टूटा नहीं था। श्रीलंका सेना के बयान में कहा गया है कि यह सर्जरी कंसल्टेंट यूरोलॉजिस्ट एवं अस्पताल में जेनिटो यूरिनरी यूनिट के प्रमुख लेफ्टिनेंट कर्नल (डॉ.) के. सुदर्शन ने कैप्टन (डॉ.) डब्ल्यू.पी.एस.सी पतिरत्ना और डॉ. तमशा प्रेमातिलका के साथ मिलकर की। बयान में कहा गया है कि कर्नल (डॉ) यू ए एल डी परेरा और कर्नल (डॉ) सी. एस. अबेयसिंघे ने भी सलाहकार एनेस्थेटिस्ट के रूप में सर्जरी के दौरान योगदान दिया।
England Test Cricket Tour: 2025 दौरे पर टेस्ट मैच खेलेगी टीम इंडिया, जाने पूरी खबर
Lina Medina Youngest Mother: आखिर कैसे पांच साल की उम्र में मां बनी ये बच्ची, जानें अजीबोगरीब खबर
Sushant Singh Death Anniversary: बहन श्वेता ने भाई को किया याद, शेयर किया ये इमोशनल वीडियो
Sushant Singh Death Anniversary: बहन श्वेता ने भाई को किया याद, शेयर किया ये इमोशनल वीडियो