Advertisment

Goa News: गोवा में तनाव दूर करने के लिए डॉक्टर पी रहे शराब-IMA की रिपोर्ट

Goa News: शराब पीने वाले डॉक्टरों में से हर पांचवां डॉक्टर तनाव दूर करने के लिए शराब पी रहा है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, गोवा ने अपनी रिपोर्ट .

author-image
Kalpana Madhu
Goa News: गोवा में तनाव दूर करने के लिए डॉक्टर पी रहे शराब-IMA की रिपोर्ट

Goa News: शराब पीने वाले डॉक्टरों में से हर पांचवां डॉक्टर तनाव दूर करने के लिए शराब पी रहा है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, गोवा ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि गोवा में 12-15% डॉक्टर इतनी शराब पी रहे हैं, जो उनकी मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकता है।

Advertisment

इनमें से 20% डॉक्टर तनाव से निपटने के लिए शराब पीते हैं। 42% से ज्यादा डॉक्टर काम के तनाव-थकान, वर्क-लाइफ का असंतुलन, प्रशासनिक दबाव, मौत और दर्द को नजदीक से देखने और भावनात्मक बोझ से परेशान हैं।

और क्या कहा रिपोर्ट में

साथ ही रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 28% डॉक्टर डिप्रेशन और 15% चिंता में हैं। यह भी बताया गया है कि 42% फिजिशियन डिप्रेशन और एंग्जाइटी में हैं।

दरअसल डॉक्टर इतने ज्यादा दबाव में हैं और मानसिक परेशानियों से गुजर रहे हैं कि आम लोगों के मुकाबले डॉक्टरों में आत्महत्या करने की टेडेंसी ज्यादा हो गई है।

Advertisment

संबंधित खबर :

Mental Illness : आइए जानते है क्या होता है मानसिक रोग और इसके लक्षण

आईएमए के गोवा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के डॉक्टरों की भलाई के लिए कई विशेषज्ञों के साथ अगले 12 महीने तरह-तरह की गतिविधियां शुरू करेंगे, ताकि डॉक्टर दबाव से बाहर आएं।

क्यों होता है तनाव

तनाव एक बहुत ही साधारण मानवीय प्रतिक्रिया है, जो हर व्यक्ति के साथ होता है। असल में मानव शरीर की बनावट ही ऐसी है कि वह तनाव का अनुभव करे और उस पर प्रतिक्रिया भी दे।

जब आप परिवर्तनों या चुनौतियों (तनाव) को अनुभव करते हैं, तो आपका शरीर शारीरिक और मानसिक प्रतिक्रियाएं करता है। असल में इसे ही तनाव कहा जाता है।

Advertisment

संबंधित खबर :

Benefits of Walking Barefoot on Grass: हरी घास पर बिना चप्पल के घूमना होता है फायदेमंद, मिलता है तनाव से आराम

तनाव का निदान कैसे होता है

तनाव व्यक्तिपरक होता है, इसका किसी टेस्ट के जरिए परीक्षण नहीं किया जा सकता है। जिस व्यक्ति को तनाव होता है, सिर्फ वही बता सकता है कि उसे तनाव है और किस स्तर तक गंभीर है।

स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने वाला व्यक्ति, मनोचिकित्सक या मनोरोग विशेषज्ञ आपसे कुछ खास किस्म के प्रश्न पूछकर आपकी स्थिति का आंकलन कर सकता है और पता लगाने की कोशिश कर सकता है कि यह कैसे आपके जीवन को प्रभावित कर रहा है।

Advertisment

अगर आप लंबे समय से तनाव में हैं तो आपके चिकित्सक इस तनाव की वजह से होने वाले लक्षणों का मूल्यांकन कर सकते हैं। उदाहरण के लिए तनाव में हाई ब्लड प्रेशर का निदान और इलाज किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:

पहली बार UNESCO की विश्व धरोहर समिति की मेजबानी करेगा भारत, इस साल 21 से 31 जुलाई तक दिल्ली में होगी बैठक

Aaj Ka Shubh Kaal – 09 Jan 2024 Panchang: मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष माह की त्रयोदशी तिथि (मंगलवार) का शुभकाल, राहुकाल और दिशाशूल 

09 Jan 2024 Rashifal: आज सिंह राशि वाले कोई नया व्यवसाय शुरु न करें, जानें क्या कहती है आपकी राशि

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में फिर मौसम में बदलाव, सर्द हवाओं से रहेगी रात में ठंड, दिन में तापमान रहेगा समान्य

Ram Mandir Pran Pratishtha: शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती बोले- प्राण प्रतिष्ठा का काम संतो का है नेता क्या करेंगे?

hindi news IMA indian medical association Goa News Tension and Mental Illness
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें