भोपाल। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बीच मेडिकल स्टाफ की ड्यूटी सबसे कठिन हो गई है। लंबे समय तक ड्यूटी कर रहे मेडिकल स्टाफ को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक छोला थाना क्षेत्र में रहने वाले एक डॉक्टर की नींद के इंजेक्शन की ओवरडोज के कारण मौत हो गई। मौत के बाद डॉक्टर का शव उसके घर पर ही मिला। मामला राजधानी के छोला थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाले डॉक्टर सतेंद्र सिंह चौहान एक निजी अस्पताल में कार्यरत थे। वह कोरोना मरीजों की ड्यूटी कर रहे थे। नींद के इंजेक्शन की ओवरडोज से उनकी मौत हो गई है। डॉक्टर के पिता पुलिस हेड क्वार्टर में एएसआई के पद पर तैनात हैं। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस मामले में छोला पुलिस का कोई बयान नहीं आया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि प्रदेश में कोरोना कहर लगातार बना हुआ है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में 12062 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इस आंकड़े के साथ प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 6,00,430 पहुंच गया है। वहीं जानकारी के मुताबिक प्रदेश में 24 घंटे में 93 मरीजों की मौत हुई है। वहीं अब तक इस कोरोना महामारी के मरने वालों की संख्या 5,905 हो गई है।
सोमवार को कोरोना के सबसे ज्यादा मामले इंदौर शहर में मिले हैं। यहां 1787 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इसके बाद राजधानी भोपाल दूसरे नंबर पर बनी हुई है। यहां 1669 नए मामले सामने आए हैं। वहीं ग्वालियर में 910 एवं जबलपुर में 739 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। बता दें कि प्रदेश में संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए कोरोना कर्फ्यू अभी भी जारी है। हालांकि कई जिलों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए कुछ छूट दी गई है। वहीं कई जिलों में लॉकडाउन और कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन किया जा रहा है।