भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग (Minister Vishwas Sarang)ने विकास कार्यों की समीक्षा किया। 12 अप्रैल की सुबह मंत्री सारंग ने वार्ड 70 के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। सुबह 9 बजे के बाद भी चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ नहीं पहुंचे थे। मंत्री सारंग ने स्टाफ को फटकार लगाई।
Minister Vishwas Sarang गंदगी देख मंत्री ने लगाई जमकर फटकार,अफसर पर कार्रवाई का निर्देश..
मंत्री सारंग ने ये कार्रवाई की
मंत्री सारंग ने अस्पताल का अटेंडेंस रजिस्टर चेक किया। इसके बाद सीएमएचओ को तत्काल सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। स्वास्थ्य केंद्र में मरीज परेशान थे तो मंत्री सारंग ने ये कार्रवाई की।
MP Congess ने जारी की ये लिस्ट, सत्ता वापसी की तैयारी तेज, जानें क्या है मामला
नरेला विधानसभा अंतर्गत वार्ड 70 में विकास कार्यों की समीक्षा एवं सोशल ऑडिट के दौरान अशोका गार्डन स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान चिकित्सक एवं स्टाफ के कार्यस्थल पर अनुपस्थित पाये जाने पर सीएमएचओ को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। pic.twitter.com/KErYdO1UJJ
— विश्वास कैलाश सारंग (@VishvasSarang) April 12, 2023
जनता कोई परेशानी न हो
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि क्षेत्र में सुबह 7 बजे से विकास कार्यों की समीक्षा कर रहा हूं। निरीक्षण के दौरान अधिकारी भी साथ में मौजूद है। मंत्री सारंग ने कहा कि हर दिन नागरिकों के साथ विकास कार्यों का सोशल ऑडिट कर रहे है। ताकि जनता कोई परेशानी न हो।
MP Election 2023: कांग्रेस और बीजेपी ने CM फेस की तस्वीर साफ, जानें कौन है मुख्यमंत्री पद का चेहरा
अफसर पर कार्रवाई का निर्देश
इसके पहले दो दिन पहले विकास कार्यों को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग दौरा कर रहे थे। समीक्षा के दौरान ज़ोन 11 के एचओ पर मंत्री सारंग भड़क गए थे। क्षेत्र में गंदगी देख मंत्री सारंग ने जमकर फटकार लगाई थी।अफसर पर कार्रवाई का निर्देश दिया था।