Advertisment

Bhopal News: राजधानी के सिटी हॉस्पिटल में तोड़फोड़ से डॉक्टरों में आक्रोश, कहा- एक्शन हो वरना करेंगे आंदोलन

Bhopal News: सिटी हॉस्पिटल में तोड़फोड़ से डॉक्टरों में आक्रोश, कहा- एक्शन हो वरना करेंगे आंदोलन, युवक की एक्सीडेंट में मौत के बाद हंगामा

author-image
BP Shrivastava
Bhopal News

Bhopal News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक्सीडेंट में युवक की मौत के बाद सिटी हॉस्पिटल में की गई तोड़फोड़ से डॉक्टर्स नाराज हैं। शनिवार, 31 अगस्त शाम को यूनाइडेट डॉक्टर्स फेडरेशन (UDF) ने सिटी अस्पताल में बैठक की। प्राइवेट मेडिकल प्रैक्टिशनर, नर्सिंग होम एसोसिएशन, मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन और जूनियर डॉक्टर इसमें शामिल हुए।

Advertisment

कल भोपाल पुलिस कमिश्नर से मिलेंगे डॉक्टर

UDF के बैनर तले सभी ने रविवार दोपहर 12.30 बजे भोपाल पुलिस कमिश्नर हरि नारायण चारी मिश्र से मिलने का प्लान बनाया है। एमपी नर्सिंग होम एसोसिएशन (MPNHA) के सेक्रेटरी डॉ. संजय गुप्ता ने बताया कि अगर सरकार या पुलिस-प्रशासन कार्रवाई नहीं करता है, तो डॉक्टर आंदोलन करेंगे। अस्पताल बंद करना पड़ें, चाहे सड़कों पर उतरना पड़े, सब करेंगे (Bhopal News)।

युवक को मृत घोषित करते ही अटेंडर्स ने कर दी तोड़फोड़

शुक्रवार रात 8.30 बजे शहर के गोविंदपुरा में बाइक में टक्कर मारने के बाद, कार इसे 10 मीटर तक घसीटते हुए ले गई। इस दौरान बाइक चला रहे राकेश (20) की मौत हो गई थी। उसे सिटी हॉस्पिटल लाया गया। यहां युवक के मृत घोषित होते ही भीड़ उग्र हो गई। अस्पताल में पत्थर फेंके और तोड़फोड़ कर दी। जिससे डॉक्टर और उनके परिवार के सदस्य घायल हो गए (Bhopal News)।

शव रखकर किया प्रदर्शन

इधर, शनिवार को परिजन ने सिटी हॉस्पिटल के बाहर युवक का शव रखकर प्रदर्शन किया। पुलिस के आश्वासन पर प्रदर्शन खत्म कर बॉडी लेकर नरसिंहगढ़ रवाना हो गए। वे अस्पताल सील करने की मांग कर रहे (Bhopal News) थे।

Advertisment

भीड़ के पथराव करने से डॉक्टर और स्टाफ को भागना पड़ा

हॉस्पिटल में हो रही तोड़फोड़, पथराव के बीच खुद को सुरक्षित करने अस्पताल के डायरेक्टर और स्टाफ, वर्क स्टेशन छोड़कर अस्पताल के पास ही बने अपने घर पहुंच गए। हॉस्पिटल में डॉक्टर के नहीं होने की सूचना मिलते ही भीड़ ने हॉस्पिटल डायरेक्टर के फर्स्ट फ्लोर स्थित मकान पर पथराव शुरू कर दिया (Bhopal News) था।

भीड़ ने हॉस्पिटल डायरेक्टर के बेटे की पिटाई की

गुस्साई भीड़ डायरेक्टर डॉ. सब्यसाची गुप्ता के मकान में घुस गई और बालकनी में रखे सामान को तोड़ना-फेंकना शुरू कर दिया। इस पर हॉस्पिटल डायरेक्टर के बेटे और परिजन ने जब भीड़ को ऐसा करने से रोकने की कोशिश की, तो उग्र भीड़ ने उनकी भी पिटाई कर दी।

सुरक्षा के लिए डायरेक्टर ने बेटे को करनी पड़ी फायरिंग

खुद के घर में घुसी बेकाबू भीड़ के हमले से खुद को और परिवार को सुरक्षित करने के लिए हॉस्पिटल डायरेक्टर के बेटे डॉ. उज्ज्वल गुप्ता ने पिस्टल से हवाई फायरिंग शुरू कर दी। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो डॉ. उज्ज्वल ने करीब 6 राउंड फायरिंग (Bhopal News) की।

Advertisment

...फिर पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ा

इससे भीड़ हॉस्पिटल डायरेक्टर के घर और अस्पताल के सामने से भाग गई। इसके बाद सूचना मिलने पर पहुंची गोविंदपुरा पुलिस ने सड़क के दूसरी ओर खड़े उपद्रवियों को खदेड़ा।

ये भी पढ़ें: Indore News: इंदौर में जीतू पटवारी के समर्थक ने की फायरिंग, बीजेपी ने पूछा- क्या अपने समर्थक को कांग्रेस ने बाहर करेंगे जीतू

ये भी पढ़ें: Rubina Francis: MP की शूटर ने पेरिस में ब्रॉन्ज पर लगाया निशाना, पैरालंपिक मेडल जीतने वाली प्रदेश की पहली खिलाड़ी

Advertisment

फायरिंग को लेकर डॉ. उज्ज्वल ने क्या बताया?

हॉस्पिटल डायरेक्टर डॉ. उज्ज्वल गुप्ता ने बताया कि घर में घुसी भीड़ को भगाने के लिए टिकली गन (टॉय गन) से फायरिंग की थी। पिस्टल से गोली नहीं चलाई है। यह सब उस स्थिति में किया जब भीड़ घर में घुसकर मुझे और मेरे परिवार के सदस्यों पर हमला कर रही थी।

bhopal news MP news एमपी न्यूज भोपाल न्यूज़ Vandalism in City Hospital Young man dies in accident United Doctors Federation Doctors Association meeting Bhopal Police Commissioner Hari Narayan Chari Mishra सिटी हॉस्पिटल में तोड़फोड़ एक्सीडेंट में युवक की मौत यूनाइडेट डॉक्टर्स फेडरेशन डॉक्टर एसोसिएशन की मीटिंग भोपाल पुलिस कमिश्नर हरि नारायण चारी मिश्र
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें