/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/operation-theater-had-a-heart-attack.jpg)
जांजगीर चांपा। जिले के जिला अस्पताल में निश्चेतना विशेषज्ञ के संविदा पद पर साढ़े 3 वर्षों से जिला अस्पताल में कार्यरत शोभाराम बंजारे उम्र 68 साल की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। शुक्रवार की रात करीब 8:00 बजे ऑपरेशन थिएटर में गर्भवती महिला के इलाज के लिए बेहोशी का इंजेक्शन लगा रहे थे ।
इसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आ गया और वह जमीन पर अचानक से गिर गए। उन्हें तुरंत ही इलाज के लिए ले जाया गया जहां डॉक्टर ने जांच उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल के मरच्युरी में डॉक्टर का शव रखा गया था जो अब परिजनों को सौंप दिया गया है।
से रिटायरमेंट के बाद संविदा पर थे पदस्थ
दुर्ग जिले के रहने वाले डाक्टर शोभाराम बंजारे, पिछले साढ़े 3 साल से रिटायरमेंट के बाद संविदा पर जिला अस्पताल जांजगीर में कार्यरत थे। रात 8 बजे वे आपरेशन थिएटर में गर्भवती महिला का इलाज कर रहे थे, तभी उन्हें अचानक हार्ट अटैक आया और डाक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिजन को सूचना दी गई है। सुबह शव का पोस्टमार्टम किया गया था।
ये भी पढ़ें:
Saanp ki Mausi: कौन हैं सांप की मौसी, बिना नर के पैदा कर सकती है बच्चे! क्या आप जानते हैं नाम?
Indian Railway: रेलवे प्लेटफार्म, पटरियों पर सेल्फी लेते पाए गए तो होगी कार्रवार्ई, जानिए प्रावधान
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें