पन्ना। प्रदेश के पन्ना जिले में लोकायुक्त विभाग ने एक डॉक्टर को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। डॉक्टर मरीज से ऑपरेशन के बदले रिश्वत की मांग कर रहा था। लोकायुक्त विभाग ने योजनाबद्ध कार्रवाई करते हुए डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। अब स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है। मामला पन्ना के जिला चिकित्सालय का है। यहां सरकारी आवास में रहने वाले डॉक्टर गुलाब तिवारी एक मरीज से फिशर (पाइल्स, बवासीर) के ऑपरेशन के लिए पांच हजार रुपए की मांग कर रहे थे। मरीज ने मामले की शिकायत लोकायुक्त विभाग से की थी। जिसके बाद कार्रवाई की गई है।
मरीज से पैसों की मांग
बता दें कि डॉक्टर गुलाब तिवारी एक मरीज मुकेश कुशवाहा से ऑपरेशन के बदले पांच हजार रुपए की मांग कर रहे थे। मरीज ने पहले तो पैसे देने में असमर्थता जताई लेकिन जब डॉक्टर ने परेशान किया तो मामले की शिकायत लोकायुक्त विभाग में की गई। लोकायुक्त विभाग ने मामले पर संज्ञान लेते हुए शुक्रवार को कार्रवाई की। मरीज पैसे लेकर डॉक्टर के पास पहुंचा। डॉक्टर ने जैसे ही पैसे लिए वहां मौजूद लोकायुक्त विभाग की टीम ने डॉक्टर को रंगे हाथों पकड़ लिया। डॉक्टर तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि पिछले दिनों यहां उमेश तिवारी नाम के तहसीलदार को भी एक लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया था।