Advertisment

Rishwat In Panna: हजारों रुपए की रिश्वत लेते पकड़ाया डॉक्टर, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

हजारों रुपए की रिश्वत लेते पकड़ाया डॉक्टर, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप doctor-caught-taking-bribe-of-thousands-of-rupees-stir-in-health-department

author-image
Bansal news
ग्वालियर: मुठभेड़ में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन बदमाश गिरफ्तार, हथियार बरामद, पूछताछ में हो सकता है बड़ा खुलासा

पन्ना। प्रदेश के पन्ना जिले में लोकायुक्त विभाग ने एक डॉक्टर को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। डॉक्टर मरीज से ऑपरेशन के बदले रिश्वत की मांग कर रहा था। लोकायुक्त विभाग ने योजनाबद्ध कार्रवाई करते हुए डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। अब स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है। मामला पन्ना के जिला चिकित्सालय का है। यहां सरकारी आवास में रहने वाले डॉक्टर गुलाब तिवारी एक मरीज से फिशर (पाइल्स, बवासीर) के ऑपरेशन के लिए पांच हजार रुपए की मांग कर रहे थे। मरीज ने मामले की शिकायत लोकायुक्त विभाग से की थी। जिसके बाद कार्रवाई की गई है।

Advertisment

मरीज से पैसों की मांग
बता दें कि डॉक्टर गुलाब तिवारी एक मरीज मुकेश कुशवाहा से ऑपरेशन के बदले पांच हजार रुपए की मांग कर रहे थे। मरीज ने पहले तो पैसे देने में असमर्थता जताई लेकिन जब डॉक्टर ने परेशान किया तो मामले की शिकायत लोकायुक्त विभाग में की गई। लोकायुक्त विभाग ने मामले पर संज्ञान लेते हुए शुक्रवार को कार्रवाई की। मरीज पैसे लेकर डॉक्टर के पास पहुंचा। डॉक्टर ने जैसे ही पैसे लिए वहां मौजूद लोकायुक्त विभाग की टीम ने डॉक्टर को रंगे हाथों पकड़ लिया। डॉक्टर तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि पिछले दिनों यहां उमेश तिवारी नाम के तहसीलदार को भी एक लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया था।

Bansal Group Bansal News Breaking News CG Breaking News doctor bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansal mp Bhopal breaking news Bansal News MP CG bhopal hospital bribe rishwat rishwat khori panna paise manoj tiwari jila aspatal government hospital mukesh tiwari opration
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें