Advertisment

रायपुर AIIMS में डॉक्‍टर की गुंडागर्दी: ऑपरेशन कराकर भर्ती सर्जरी वार्ड में मरीज ने पूछा सवाल, डॉक्‍टर ने कर दी पिटाई

Raipur AIIMS Video Viral: ऑपरेशन कराकर भर्ती सर्जरी वार्ड में मरीज ने पूछा सवाल, डॉक्‍टर ने कर दी पिटाई, वीडियो वायरल

author-image
Sanjeet Kumar
Raipur AIIMS Video Viral

Raipur AIIMS Video Viral: छत्‍तीसगढ़ के रायपुर AIIMS में एक डॉक्‍टर ने मरीज के सवाल पूछने पर उसके साथ मारपीट कर दी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो के सामने आने के बाद एम्‍स प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं। घटना एम्‍स (Raipur AIIMS Video Viral) के प्‍लास्टिक सर्जरी विभाग की बताई जा रही है। जहां ऑपरेशन के बाद मरीज को भर्ती किया गया था।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1847210854392934553

एम्‍स में प्‍लास्टिक सर्जरी विभाग में भर्ती मरीज

Doctor assaulted patient in Raipur AIIMS

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल (Raipur AIIMS Video Viral) हो रहा है। जिसमें एम्‍स के एक डॉक्टर ने मरीज के साथ मारपीट कर दी। घटना एम्‍स के प्लास्टिक सर्जरी विभाग की है। ऐसा बताया जा रहा है। जहां मरीज के सीने के दाहिने हिस्से का ऑपरेशन किया गया था। ऑपरेशन के बाद उसे सिरदर्द हुआ था, इसकी शिकायत उसने डॉक्टर से कर सवालू पूछे थे। इस पर डॉक्‍टर भड़क गया और मरीज के साथ मारपीट कर दी।

सिर में सूजन के साथ हुआ था दर्द

मरीज बिलासपुर का रहने वाला है। उसका ऑपरेशन एम्‍स (Raipur AIIMS Video Viral) में किया गया। मरीज ने जनकारी दी है कि सुबह ऑपरेशन हुआ। इसके बाद उसे रात 9:30 के करीब होश आया। होश आने पर उसको सिर में दर्द होने लगा। उसका सीने के राइट साइड में ऑपरेशन हुआ है। जबकि उसके सिर में लेफ्ट साइड दर्द दे रहा था। उसने अपनी पत्नी को इस बारे में बताया। पत्नी ने जब देखा तो सिर में सूजन थी। जैसे किसी ने मारा हो।

ये खबर भी पढ़ें: रायपुर में कंस्‍ट्रक्‍शन ठेकेदार ने की खुदकुशी: सुसाइड नोट में लिखे बड़े अफसरों के नाम, दहशत में आए अधिकारी

Advertisment

डॉक्‍टर ने मरीज को जड़ दिए थप्‍पड़

मरीज की पत्‍नी ने ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर (Raipur AIIMS Video Viral) से इस बारे में पूछा। उन्‍होंने ऑपरेशन थियेटर वाले डॉक्‍टर से पूछने को कहा। ये डॉक्टर रात करीब 11 बजे एम्‍स पहुंचे। इस दौरान मरीज ने सिर दर्द की शिकायत की और कहा कि ऐसा लग रहा है कि किसी ने मारा या खींचा है। इतना कहने के बाद डॉक्टर भड़क गए। डॉक्‍टर बोले- ऑपरेशन थियेटर हम तुमको मार रहे थे क्‍या और मरीज को डॉक्‍टर ने दो थप्पड़ जड़ दिए, उसकी पत्नी को भी धक्का दिया।

वीडियो वायरल होने के बाद जांच के आदेश

वीडियो वायरल होने के बाद AIIMS (Raipur AIIMS Video Viral) अस्पताल प्रशासन ने जांच शुरू की है। इस बारे में रायपुर एम्स के निदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अशोक जिंदाल ने जानकारी दी कि घटना की गंभीरता को देख जांच के आदेश जारी किए गए हैं। एम्स के मेडिकल सुपरिटेंडेंट (MS) को जांच सौंपी है। जल्द ही रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: दस करोड़ का सोना जब्‍त: रायपुर में बस चेकिंग के दौरान 13 किलो सोना पकड़ा, तीन कारोबारी से पूछताछ कर रही पुलिस

Advertisment
chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News video viral raipur police raipur aiims Raipur AIIMS video viral
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें