Advertisment

Car Loan: सस्ती EMI पर चाहते हैं कार लोन? ये बैंक करेंगे आपके सपनों को साकार

Car Loan: अगर अपने कार खरीदने का मन बना लिया है। तो हम आपको बताने जा रहे हैं उन 5 बैंकों बारे में जो कम ब्याज दर पर कार लोन दें सकते हैं।

author-image
Bansal news
Car Loan: सस्ती EMI पर चाहते हैं कार लोन? ये बैंक करेंगे आपके सपनों को साकार

Car Loan: आपने अगर नई कार खरीदने का मन बना लिया है। तो हम आपको बताने जा रहे हैं उन 5 बैंकों बारे में जहां आप 9 प्रतिशत से कम ब्याज दर पर कार लोन ले सकते हैं। यानी आपकी कार लोन ईएमआई का खर्च जितना कम हो उतना ही बढ़िया।

Advertisment

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के योनो ऐप के जरिए आप कार लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। एसबीआई कार लोन (SBI Car Loan) पर ग्राहकों को प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी होगी।

बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट में दी गई जानकारी के अनुसार एसबीआई ग्राहकों को कार लोन  पर 7.45 प्रतिशत से 8.15 प्रतिशत ब्याज दर देना होगा।

पंजाब एंड सिंध बैंक(P&S)

पांच साल की अवधि के लिए आप पंजाब एंड सिंध बैंक से लोन ले सकते  हैं। ये बैंक आपको 7 लाख रुपये तक का लोन दे सकती हैं। इसमें सैलरी क्‍लावबेक को 0.20 फीसदी एक्‍स्‍ट्रा डिस्काउंट मिल रहा है। ऐसे में यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है।

Advertisment

सेंट्रल बैंक (Central Bank)

सेंट्रल बैंक से आप कार के लिए लोन ले सकते हैं। सेंट्रल बैंक  पुराना होने के साथ ही काफी विश्वास मंद भी हैं। सेंट्रल बैंक काफी कम दरों पर लोगों को लोन दे रहा है। सेंट्रल बैंक में अगर आप कार लोन के लिए अप्‍लाई करते हैं, तो शुरुआती ब्याज दर 7.25 फीसदी है।

एचडीएफसी बैंक(HDFC Bank)

एचडीएफसी बैंक के बारे में तो आपने सुना ही होगा। इस बैंक को भारत में काफी अच्छी रेटिंग मिली हुई हैं। यह बैंक अपने ग्राहकों को 7.95% ब्याज दर पर कार लोन की पेशकश कर रहा है। अगर आप अपनी नई कार के लिए इस बैंक से लोन लेते  हैं तो लोन को चुकाने के लिए उधार लेने वाले शख्स को हर महीने 15,561 रुपये EMI चुकाना होगा।

बैंक ऑफ इंडिया(BOI)

बैंक अपने ग्राहकों को 8.25% ब्याज दर पर 10 लाख रुपये तक का कार लेन दे रहा है। इस कार लोन को चुकाने के लिए आपको प्रतिमाह बैंक को 15,711 रुपये तक का EMI के तौर पर चुकाना होगा। यह किस्त आपको 84 महीनों तक चुकाना होगा।

Advertisment

यह भी पढ़े

Bank Holiday in Nov 2023: त्योहारों के सीजन में इतने दिन रहेगा बैंक बंद, नवंबर में छुट्टी की भरमार, देखें पूरी लिस्ट

MP News: अगवा बच्चियों के मामले में बड़ा खुलासा, दिल्ली में महिला डॉक्टर को बेची दोनों बच्चियां

Karwa Chauth 2023: करवा चौथ पर हाथों पर सजाएं बेहद आसान ये पांच लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन, बचेगा समय

Advertisment

Bigg Boss 17: अंकिता के सपोर्ट में हिना ने सिकंद पर साधा निशाना, बदले में निर्माता ने कह दी ये बात

NCERT India Name Change: ‘INDIA नहीं अब पढ़िए भारत’, NCERT की किताबों बदलेगा देश का नाम, मिली मंजूरी

SBI, HDFC Bank, BOI, Central Bank, Panjab & Sindh Bank

car loan EMI banks loan on car कार लोन सस्ती कार
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें