Advertisment

Mosquitoes over head: क्या आप जानते है कि शाम होते ही मच्छरों का झुंड हमारे सिर पर क्‍यों मंडराने लगते है? जानिए इसके पीछे की असल वजह

Mosquitoes over head: क्या आप जानते है कि शाम होते ही मच्छरों का झुंड हमारे सिर पर क्‍यों मंडराने लगते है? जानिए इसके पीछे की असल वजह Mosquitoes over head: Do you know why swarms of mosquitoes start hovering over our heads in the evening? Know the real reason behind this

author-image
Bansal News
Mosquitoes over head: क्या आप जानते है कि शाम होते ही मच्छरों का झुंड हमारे सिर पर क्‍यों मंडराने लगते है? जानिए इसके पीछे की असल वजह

Mosquitoes over head: आपने इस चीज को कभी गौर किया होगा कि जब भी हम शाम को निकलते है, तो मच्छरों का झुंड हमारे सिर पर मंडारने लगते है। लेकिन क्या आप इसके पीछे की असल वजह जानते है। आईए जानते है।

Advertisment

हेयर जेल मच्‍छरों को करते है आकर्षण

बता दें कि लोग कई तरह के तेलों का इस्तमाल अपने सिर के लिए करते है। इन तेलों से निकलने वाले गंधों के कारण मच्‍छर आकर्षित होते है। यही वजह है कि हम जब भी अपने बालों में तेल या फिर हेयर जेल लगाकर बाहर निकलते है तो मच्छरों का झुंड हमारे सिर पर मंडराने लगते है।

पसीना भी करती है आकर्षित

बता दें कि इंसानों का पसीना भी मच्‍छरों को काफी पसंद आता है। आपने देखा होगा कि जब भी आप कसरत करने के बाद बाहर निकलते है तो मच्छरों का झुण्‍ड आपके सिर पर मंडराने लग जाते है। बालों की वजह से सिर का पसीना सूखने में वक्‍त लगता है। यही वजह है कि मच्छर उन लोगों के पास पहुंच जाते हैं जो पसीने में भिगे रहते हैं।

सारे मच्छर नहीं काटते 

बता दें कि मच्छरों के इतने बड़े झुंड के सिर के ऊपर मंडराने के बावजूद भी उनमें से ज्यादातर मच्छर हमें काटते नहीं हैं। दिलचस्प बात है कि इतने सारे मच्छरों में सिर्फ कुछ ही मच्छर हमें काटते हैं बाकी नहीं। दरअसल, सिर्फ मादा मच्छर ही काटती हैं। मादा मच्छरों के साथ-साथ सिर के ऊपर मंडारने वाले झुंड में नर मच्छर भी बड़ी संख्या में होते हैं, लेकिन वो काटते नहीं हैं।

Advertisment
mosquito gk mosquito diesese mosquito over head मच्छर सिर पर मच्छर सिर पर मच्छर मंडराना
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें