Interesting Facts: आज के दौर में साइंस ने कितनी तरक्की कर ली है, ये किसी को बताने की जरूरत नहीं है। आज हमें जिस चीज़ की जरूरत होती है उसे हम घर बैठे मंगा सकते है। इसी साइंस की तरक्की में लिफ्ट का भी आविष्कार है। लिफ्ट की मदद से इंसान आसानी से बड़े-बड़े बिल्डिंगों में ऊपर नीचे कर पाता है। इसके अलावा जहाजों, बांधों आदि हर जगह लिफ्ट का यूज होता है। हालांकि शुरूआथ में लिफ्ट का स्वरूप काफी अलग था। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर लिफ्ट को बनाया किसे है। आईए जानते है।
सबसे पहले हमें ये जान लेना चाहिए लिफ्ट का आविष्कार किसी एक व्यक्ति द्वारा या फिर केवल एक दिन में नहीं हुआ। जो लिफ्ट अब हम देखते हैं या इस्तेमाल करते हैं, उसका विकास धीरे-धीरे हुआ है।
पहली बार इस देश में हुआ था इस्तेमाल
कहा जाता है कि पहली बार रोम के इंजीनियर वित्रूवियस पोलियो ने ईसा पूर्व पहली सदी में घिरनियों द्वारा उठाने और नीचे लाने के लिए ऐसी सतह का इस्तेमाल किया, जिस पर भारी चीजें रखकर ऊपर पहुंचाई जाती थीं। उस समय भवन निर्माण, पुल निर्माण आदि कामों में भारी सामान उठाने के लिए लिफ्ट जैसी चीज का इस्तेमाल किया जाता था।
बता दें कि 19वीं सदी की शुरुआत में द्रवचालित लिफ्ट का इस्तेमाल होने लगा था, हालांकि तब तक इनसे केवल भारी सामान ही ढोने का काम लिया जाता था। साल 1852 में एलिशा ग्रेव्स ओटिस ने पहली बार लिफ्ट में सिक्योरिटी फीचर्स लगाए और फिर शुरू हुआ लोगों को ऊपर नीचे लाने ले जाने का काम।
बता दें कि साल 1889 में लिफ्ट के संरचना में बेहद अहम बदलाव हुआ। इसके बाद से लिफ्ट की डिजाइन, स्पीड, सिक्योरिटी से जुड़ी कई समस्याएं दूर होती गई। साल 1950 से तो लिफ्टें ऑटोमैटिक बननी शुरू हो गई। इसके बाद से बहुमंजिला इमारतों के लिए लिफ्ट का प्रयोग आम होने लगा। धीरे-धीरे लिफ्ट में कई तरह के फीचर्स आ गए और आज के दौर में ऊंची बिल्डिंगों में बिना लिफ्ट की कल्पना करना भी बेहद मुश्किल है।