TRAIN Full Form : दुनिया में लगभग सभी लोग ट्रेन की यात्रा कर चुके है। आप और हम जिस ट्रेन में सफर करते है क्या आपको पता है कि उसका फुल फॉर्म क्या होता है? हिंदी में तो रेल को लौहपथगामिनी कहा जाता है, वही अंग्रेजी में इसे ट्रेन के नाम से जाना जाता है, लेकिन TRAIN का फुल फॉर्म भी होता है, जिसके बारे में शायद ही कुछ लोगों को पता है।
ट्रेन का फुलफॉर्म क्या?
आपको बता दें कि ट्रेन का भी फुलफॉर्म होता है। कई लोगों को यह जानकारी है कि ट्रेन को अंग्रेजी में ट्रेन ही कहते है। दरअसल, आपको बता दें कि ट्रेन का फुल फॉर्म Tourist Railway Association Inc होता है। और इसी को शॉर्ट फॉर्म में हम ट्रेन कहते है। आपको यह भी बात दें कि ट्रेन शब्द को अंग्रेजी से नहीं बल्कि फ्रांसीसी भाषा से लिया गया है। और इसका मतलब खींचना होता है।
जानिए इन शब्दों का फुलफॉर्म
ट्रेन के अलावा भारतीय रेलवे में ऐसे कई शब्द है जिनका फुल फॉर्म कई लोगों को नहीं पता होता है। आइए आपको बताते है।
IRCTC – इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन
IRCON – इंडियन रेलवे फाइनेंस कोआपरेशन
RVNL – इंडियन रेलवे कंस्ट्रक्शन लिमिटेड
WL – Waiting List
RSWL – Roadside Station Waiting List