Advertisment

Interesting Facts: क्या आप जानते है कि अमेरिका में दिल्ली, स्कॉटलैंड में भी पटना है, जानिए क्या है माज़रा

Interesting Facts: क्या आप जानते है कि अमेरिका में दिल्ली, स्कॉटलैंड में भी पटना है, जानिए क्या है माज़रा Interesting Facts: Do you know that Delhi is in America, Patna is also in Scotland, know what is the matter

author-image
Bansal News
Interesting Facts: क्या आप जानते है कि अमेरिका में दिल्ली, स्कॉटलैंड में भी पटना है, जानिए क्या है माज़रा

Interesting Facts: हमारे देश में शहरों के कई तरह के नाम है। जिसमे कई नाम तो मिलते जुलते भी हो जाते है। इनमें जिला, तहसील और गांव के नाम कभी कभार एक दूसरे से मिल जाते है। लेकिन क्या आप जानते है कि भारत के बाहर कई ऐसे देश हैं जहां के शहरों के नाम भारत के शहरों और जिलों से मिलते है। खास बात यह है कि सबसे ज्यादा भारतीय शहरों के नाम पर अमेरिका में शहर बनाए गए है। आईए जानते है।

Advertisment

अमेरिका में कलकत्ता, बॉम्बे

हम सभी जानते है कि कोलकाता पश्चिम बंगाल की राजधानी है। लेकिन आपको आश्चर्य होगा कि इसी नाम से अमेरिका में भी एक शहर भी है। वहीं दूसरी तरफ यहां आपको बॉम्बे नाम की सिटी भी मिल जाएगी। इतना ही नहीं मध्यप्रदेश की फाईनैन्शियल कैपिटल इंदौर भी अमेरिका के शहरो का नाम वाले लिस्ट में है, जो वेस्ट वर्जिनिया में स्थित है।

अमेरिका में दिल्ली

खास बात यह है कि भारत की राजधानी नई दिल्ली (Delhi) के नाम का ही अमेरिका में एक शहर है जो कैलिफोर्निया राज्य में स्थित है, जिसका नाम दिल्ली है। इसी तरह भारत में केरल राज्य में कोच्चि शहर के नाम पर ही जापान में भी एक कोच्चि शहर है।

स्कॉटलैंड में पटना

बिहार की राजधानी पटना को कौन नहीं जानता। लेकिन आप जानकर चौंक जाएंगे कि स्कॉटलैंड में भी एक गांव का नाम पटना है, जो दून नदी के किनारे स्थित है। दूसरी ओर जहां भारत के राजस्थान में बाली नाम का जगह है वैसे है इंडोनेशिया का फेमस शहर का नाम भी बाली है।

Advertisment
delhi indore इंदौर दिल्ली अमेरिका america foreign cities Indian Cities name Indian cities name in abroad भारतीय शहर विदेशी शहरों के नाम
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें