Advertisment

Sleep and Heart: क्या आपके वीकेंड की एक्स्ट्रा नींद काम के दिनों की नींद को करेगी पूरी, जानिए ये रिसर्च

क्या आपने सोचा है आखिर ये एक्स्ट्रा नींद से सेहत पर क्या असर पड़ता होगा। इसे लेकर पेन स्टेट यूनिवर्सिटी ने एक रिसर्च किया है।

author-image
Bansal News
Sleep and Heart: क्या आपके वीकेंड की एक्स्ट्रा नींद काम के दिनों की नींद को करेगी पूरी, जानिए ये रिसर्च
Sleep and Heart: एक अच्छी सेहत के लिए जहां पर 8 घंटे की नींद जरूरी होती है वहीं पर अक्सर काम के प्रेशर या ऑफिस की गड़बड़ शिफ्ट की वजह से हम पांच या 6 घंटे की नींद ही रोजाना ले पाते है। सोचते है कि, नींद का कोटा वीकेंड पर पूरा कर लेगें इसके लिए वीकेंड पर घंटों सोते है। लेकिन क्या आपने सोचा है आखिर ये एक्स्ट्रा नींद से सेहत पर क्या असर पड़ता होगा। इसे लेकर पेन स्टेट यूनिवर्सिटी ने एक रिसर्च किया है। जानिए इसके बारे में।
Advertisment

जानिए क्या कहता है रिसर्च

यहां पर यूनिवर्सिटी ने किए रिसर्च की मानें तो, वीकेंड पर हफ्तेभर के नींद की भरपाई की कोशिश करना दिल की सेहत पर बुरे असर को कम नहीं कर सकता है। वीकेंड पर नींद पूरी करने के बजाय हमें, हर दिन नींद पूरी करने की कोशिश करनी चाहिए।
आपकी अच्छी नींद और दिल की सेहत का गहरा संबंध माना जाता है। अगर नींद पूरी नहीं होती है तो भविष्य में दिल की सेहत पर असर डालता है। इसके लिए स्टडी में 20 से 35 साल के 15 स्वस्थ युवाओं को शामिल किया गया, जिन्हें 5 रात तक सोने को मना किया गया. सिर्फ रात में 5 घंटे सोने की अनुमति दी गई।
इसके बाद दो रात रिकवरी नींद लेने को कहा गया. इन दोनों दिन उन्हें 10-10 घंटे सोने की छूट दी गई. इस दौरान हर दो घंटे पर उनका हार्ट रेट और ब्लड प्रेशर चेक किया गया. इसके नतीजे काफी चौंकाने वाले रहे।
Advertisment

जानिए क्या आया स्टडी का नतीजा

यहां पर स्टडी में नतीजा आया कि, नींद पर पाबंदी के दौरान हर दिन हार्ट रेट और सिस्टोलिक ब्‍लड प्रेशर में वृद्धि हुई है। वहीं पर वीकेंड पर सोए ये युवा हफ्ते के आखिरी में नीदं पूरी हुई, बावजूद इसके हार्ट रेट और ब्लड प्रेशर सामान्य स्तर पर वापस नहीं आए।

रिसर्च की मानें तो, आराम करने का एक्स्ट्रा समय मिलने के बावजूद वीकेंड के आखिरी तक पार्टिसिपेंट्स का हार्ट सिस्टम ठीक नहीं हुआ। इस दौरान यह भी खुलासा हुआ कि, आपकी नींद पूरी नहीं होने पर इसमें पता चला कि नींद न पूरी होने पर दिल की सेहत ही नहीं बल्कि मानसिक सेहत, वेट कंट्रोल, किसी चीज पर फोकस यानी एकाग्रता पर भी असर पड़ता है।

इसलिए वीकेंड पर नींद पूरी करने से हार्ट से जुड़ी समस्याएं कम नहीं होती हैं. इसलिए हर दिन नींद पूरी करने पर फोकस करना चाहिए।
ये भी पढ़ें

Independence Day 2023 in MP-CG: एमपी और सीजी के मुख्यमंत्री ने किया ध्वजारोहण, सांस्कृतिक कार्यक्रमों भी हुए आयोजित

Stomach pain in Monsoon: मानसून में आप भी हैं पेट दर्द की समस्या से परेशान? तो करिए ये उपाय

Independence Day: स्वतंत्रता दिवस 2023 की पूर्व-संध्या पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का संपूर्ण भाषण, किया उपलब्धियों और आशाओं का जिक्र

Fashion Tips: ड्रेसिंग को लेकर हैं कन्फ्यूज और पाना चाहते हैं स्टाइलिश लुक, तो अपनाइए ये 4 आसान फैशन टिप्स

MP News:अंधविश्वास का खेल, परिजनों का दावा अस्पताल में 10 साल से कैद थी आत्मा

Health,heart,weekend, Weekend Sleep, Weekend Sleep And Health, Health Tips

health health tips weekend heart Weekend Sleep Weekend Sleep And Health
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें