Homemade Night Cream: आज के समय में महिलाएं अपनी त्वचा को लेकर ज्यादा गंभीर रहने लगी हैं. मेकअप के साथ-साथ स्किन केयर पर भी समय और पैसे दोनों खर्च कर रहीं हैं. सुबह उठने से लेकर रत में सोते समय तक के लिए बाज़ार में कॉस्मेटिक आने लगे हैं. यह कॉस्मेटिक्स अच्छे ब्रांड के होने के कारण महंगी भी होती है.
कई लड़कियां इन प्रोडक्ट्स को खरीद लेती हैं लेकिन कई इन्हें अफ्फोर्ड नहीं कर पाती है. पूरे दिन के मेकअप को छोड़ कर रात के स्किन केयर पर ज्यादा फोकस किया जाता है. रात के स्किन केयर में सबसे ज्यादा जरुरी नाईट क्रीम होती है.
आज हम आपको घर पर बिना पैसे खर्च किए नाईट क्रीम बताएंगे. घर पर मौजूद इन चीजों से नाईट क्रीम तैयार कर सकते हैं.
Advertisements
एलोवेरा और विटामिन ई नाइट क्रीम
इस क्रीम को बनाने के लिए आपको एलोवेरा जेल – 2 चम्मच, विटामिन ई कैप्सूल – 2 चाहिए।
एलोवेरा जेल को एक कटोरी में निकालें और उसमें विटामिन ई कैप्सूल के अंदर का तेल मिला दें। इन्हें अच्छी तरह से मिलाएं ताकि एक चिकना मिश्रण बन जाए। इस क्रीम को रात को सोने से पहले अपने चेहरे पर लगाएं। यह क्रीम आपकी त्वचा को हाइड्रेट करेगी और उसे मुलायम बनाएगी। एलोवेरा आपकी त्वचा को ठंडक देगा।
एलोवेरा की एंटीऑक्सीडेंट गुण त्वचा के उम्र बढ़ने के लक्षणों को धीमा करते हैं। विटामिन ई झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करने में मदद करता है, जिससे त्वचा जवान दिखती है।
दूध और बादाम नाइट क्रीम
इस क्रीम को बनाने के लिए बादाम – 5-6, दूध – 2 चम्मच, गुलाब जल – 1 चम्मच चाहिए।
Advertisements
बादामों को रात भर भिगो दें और सुबह उन्हें पीस कर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट में दूध और गुलाब जल मिलाएं। इसे अच्छी तरह से मिलाकर एक चिकनी क्रीम तैयार कर लें। रात को सोने से पहले इसे अपने चेहरे पर लगाएं। दूध और बादाम आपकी त्वचा को प्राकृतिक चमक देंगे और गुलाब जल उसे ताजगी प्रदान करेगा।
दूध त्वचा को हाइड्रेटेड बनाए रखता है।साथ ही बादाम तेल त्वचा की मरम्मत और इसे दाग-धब्बों से मुक्त रखने में मदद करता है।
कोकोनट ऑयल और शहद नाइट क्रीम
इस क्रीम को बनाने के लिए नारियल तेल – 1 चम्मच, शहद – 1/2 चम्मच चाहिए।
नारियल तेल और शहद को एक कटोरी में मिलाएं और अच्छे से फेंट लें। इस क्रीम को अपने चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें और पूरी रात के लिए छोड़ दें। नारियल तेल आपकी त्वचा को गहराई से पोषण देगा और शहद उसमें नमी बनाए रखेगा। यह क्रीम आपकी त्वचा को कोमल और स्वस्थ बनाएगी।
यह त्वचा को मॉइस्चराइज करता है साथ ही इसमें प्राकृतिक एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो त्वचा के बैक्टीरिया को समाप्त करते हैं।
इस बात रखें ध्यान
इन तीन प्रकार की नाइट क्रीम्स को आप आसानी से घर पर बना सकते हैं। यह सभी क्रीम्स नेचुरल तरीके से बनी हैं और इनमें किसी भी तरह के हानिकारक केमिकल नहीं हैं। लेकिन क्रीम बनाने के बाद उन्हें तुरंत त्वचा पर अप्लाई न करें। पहले इसे हाथ पर लगा कर देखें अगर आपको किसी भी तरह की जलन या समस्या हो तो इसका इस्तेमाल न करें।
पत्रकारिता में सफर की शुरुआत 2023 से की। कंटेंट राइटर के तौर पर ब्रेकिंग न्यूज वाला, न्यूज 24 टाइम्स में काम किया है। पाठकों तक बेहतर खबरें पहुंचाने की कोशिश करती हूं। टेक्नोलॉजी, लाइफस्टाइल और खानपान की खबरें लिखने में खास रुचि है। हमेशा कुछ नया करने, सीखने और जानने को आतुर रहती हूं।